profilePicture

व्‍हॉट्सएप्प में जल्द आ सकता है वीडियो कॉलिंग का फीचर

सबसे ज्यादा यूज किया जानेवाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प, व्हाॅट्एसप्प कुछ नये फीचर जोड़नेवाला है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर है वीडियो कॉलिंग की सुविधा. पिछले साल इस एप्प का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ था, जिसमें वीडियो कॉल का ऑप्शन दिख रहा था. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही वीडियो कॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:49 AM
an image
सबसे ज्यादा यूज किया जानेवाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प, व्हाॅट्एसप्प कुछ नये फीचर जोड़नेवाला है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर है वीडियो कॉलिंग की सुविधा. पिछले साल इस एप्प का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ था, जिसमें वीडियो कॉल का ऑप्शन दिख रहा था. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही वीडियो कॉल शुरू कर सकती है. व्हाॅट्सएप्प को कई लैंग्वेज में ट्रांसलेट करनेवाले यूजर्स ने ट्रांस्लेशन करते वक्त Video call और Video calling जैसे शब्दों से जुड़े वाक्यों को ट्रांसलेटकिया है.
इसके अलावा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आयी है, जिसमें Video call unavailable at this time का मैसेज है. इन तीनों कड़ियों को जोड़ें, तो यह अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि कंपनी आनेवाले दिनों में वीडियो कॉलिंग का बीटा अपडेट जारी कर सकती है.
कॉल बैक और वॉयसमेल
फोन रडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड और iOS को दिये जानेवाले अपडेट में कॉल बैक फीचर दिया गया है. इसके जरिये बिना एप्प खोले हुए मिस कॉल का जवाब दिया जा सकता है. इसके साथ ही iOS के लिए वॉयसमेल फीचर भी जोड़ा गया है.
Zip Files शेयर करने का ऑप्शन
हाल के एक अपडेट में व्हाॅट्सएप्प में पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया गया था. ताजा अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाॅट्सएप्प के जरिये कंप्रेस्ड फाइल्स यानी ZIP शेयर कर सकते हैं.
ब्राजील में व्हाॅट्सएप्प से बैन हटाया गया, 72 घंटे के बजाय 24 घंटे में ही हुआ शुरू
लगभग 24 घंटे के बैन के बाद ब्राजील के 100 मिलियन यूजर्स अब व्हाॅट्सएप्प एक बार फिर से यूज कर पायेंगे. आपको बता दें कि ब्राजील की एक कोर्ट ने वहां की टेलीकॉम कंपनियों से इसे तीन दिनों के लिए ब्लॉक करने का आदेश दिया था. लेकिन विरोध के बाद वहां के जज ने इस पर से बैन हटाने का आदेश दिया.
बैन हटते ही फेसबुक के सीइओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये खुशी जतायी और वहां के लोगों को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘ब्राजील में व्हाॅट्सएप्प फिर से शुरू हो गया है. आपकी आवाज एक बार फिर से सुनी गयी है. ब्राजील के लोग पिछले कई सालों से दुनिया को जोड़ने और ओपन इंटरनेट के लिए लीडर की भूमिका में रहे हैं.’
उन्होंने अपने पोस्ट में वहां के लोगों से Change.org पर एक पेटिशन साइन करने को भी कहा है. इसके अलावा लोगों को एक इवेंट में शामिल होने को कहा है, जहां व्हाॅट्सएप्प जैसे इंटरनेट सर्विस को ब्लॉक होने से बचाने के कानून बताये जायेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाॅट्सएप्प ने सभी मैसेज को एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर किया है. टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की एक कोर्ट के जज मार्सेल मॉन्टैल्वो ने एक इनवेस्टिगेशन के दौरान व्हाॅट्सएप्प से चैट्स के रिकॉर्ड मांगे थे. लेकिन कंपनी ने यह कह कर इनकार कर दिया कि वो यूजर्स की चैट इंफॉर्मेशन नहीं रखती.

Next Article

Exit mobile version