एप्पल ने चीन के टैक्सी ऐप में किया एक अरब डालर का निवेश
बीजिंग : अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने चीन की ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, दीदी चुक्सिन में एक अरब डालर का निवेश किया है. दीदी ने कहा कि एप्पल ने कंपनी में एक अरब डालर का निवेश किया है. सरकारी अखबार चायना डेली की खबर के मुताबिक इस निवेश […]
बीजिंग : अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने चीन की ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, दीदी चुक्सिन में एक अरब डालर का निवेश किया है. दीदी ने कहा कि एप्पल ने कंपनी में एक अरब डालर का निवेश किया है.
सरकारी अखबार चायना डेली की खबर के मुताबिक इस निवेश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दीदी अमेरिकी ऐप आधारित टैक्सी सेवा, उबर की प्रतिद्वंद्वी है.
खबर में कहा गया कि इस निवेश के जरिए एप्पल, दीदी की रणनीतिक निवेशक बन गई है और यह टेन्सेंट, अलीबाबा और टन्सेंट की कतार में शामिल गयी है.दीदी के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक चेंग वेई ने कहा, ‘‘ एप्पल का निवेश हमारी चार साल पुरानी कंपनी के लिए बडा प्रोत्साहन है.”