कल से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट में उपलब्ध होगा यूनिकार्न, जानें क्या है फीचर्स
गैजेट डेस्क स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के YU वेंचर ने यूनिकार्न स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कल से फ्लिपकार्ट में इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर यूनिकार्न के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. कल दोपहर दो बजे से इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी.कंपनी […]
गैजेट डेस्क
स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के YU वेंचर ने यूनिकार्न स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कल से फ्लिपकार्ट में इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी. कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर यूनिकार्न के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.
कल दोपहर दो बजे से इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी.कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 4 दिनों तक चलेगी. वेबसाइट के मुताबिक एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर इसकी कीमतों पर 10 प्रतिशत की छूट मिल सकती है.
क्या है खास ?
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम की सुविधा है. 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. 13 MP फ्रंट कैमरा के साथ 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है. 7 जून को इसकी बिक्री शुरू होगी. बेहद कम कीमत पर लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन ने बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है.