profilePicture

एक फोन में 2 व्हॉट्सएप्प चलाने हैं तो यह रहा तरीका

आजकल की भागमभाग वाली लाइफ में हर कोई स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है और कई लोगों के पास दो-दो स्मार्टफोन होते हैं. ऐसे में जब आपके पास दो स्मार्टफोन हों और आप दोनों में ही अपने व्हॉट्सएप्प एकाउंट को एक ही नंबर से चलाना चाहें, तो क्या करें. यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है, जिसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 8:28 AM
an image
आजकल की भागमभाग वाली लाइफ में हर कोई स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है और कई लोगों के पास दो-दो स्मार्टफोन होते हैं. ऐसे में जब आपके पास दो स्मार्टफोन हों और आप दोनों में ही अपने व्हॉट्सएप्प एकाउंट को एक ही नंबर से चलाना चाहें, तो क्या करें. यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है, जिसके तहत आप एक ही नंबर से दो फोन में व्हॉट्सएप्प चला सकते हैं, जानिए कैसे-
– एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन : सबसे पहले आपको दोनों फोन में किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट होना पड़ेगा.
– व्हाॅट्सएप्प वेब : दूसरे फोन में व्हाॅट्सएप्प वेब में जाएं और उसे ओपन करें. इसके लिए आपको सिमकार्ड डालना होगा और एकाउंट बनाना होगा.
– डेस्कटॉप साइट को ओपन करें : मोबाइल में व्हॉट्सएप्प वेब ओपन नहीं होगा, इसलिए आपको डेस्कटॉप साइट के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. ऐसा करते हुए, दूसरे फोन में व्हॉट्सएप्प वेब ओपन नहीं हो पायेगा.
– पहले फोन में : अब अपने पहले फोन में व्हॉट्सएप्प वेब को ओपन करें. इसके लिए सेटिंग में जाएं और व्हॉट्सएप्प वेब को ओपन करें. दूसरे फोन में शो होनेवाले क्यूआर कोड को स्कैन कर लें. इसके लिए आपको कैमरा यूज करना होगा. इस प्रकार आपके दोनों फोन में एक ही नंबर से व्हॉट्सएप्प चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version