स्लो इंटरनेट में तेजी से चलेगा भारत के लिए खास LinkedIn Lite

सीइओ ने कहा, भारत इसके लिए सबसे बड़ा और अहम मार्केट है हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा है. अब कंपनी ने भारत के लिए एक खास वेबसाइट बनाया है. इसे LinkedIN Lite का नाम दिया गया है. अगर आपको याद हो, फेसबुक ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:55 AM
सीइओ ने कहा, भारत इसके लिए सबसे बड़ा और अहम मार्केट है
हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा है. अब कंपनी ने भारत के लिए एक खास वेबसाइट बनाया है. इसे LinkedIN Lite का नाम दिया गया है. अगर आपको याद हो, फेसबुक ने भी भारत और ऐसे ही दूसरे देशों के लिए Lite एप्प लॉन्च किया था. यह भी कमोबेश फेसबुक लाइट जैसा ही है और स्लो इंटरनेट में भी काम करेगा.
कंपनी के सीइओ ने कहा है कि भारत हमारे लिए दूसरा सबसे बड़ा और अहम मार्केट है. हमने तीन नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं, जो खास भारत के लिए और भारत में ही बने हैं.
कंपनी ने कहा है कि लिंक्डइन लाइट मोबाइल वेबसाइट सिर्फ 150KB डेटा की खपत करती है और यह पेज महज 70KB का है. आपको बता दें कि भारत में लिंक्डइन के 37 मिलियन यूजर्स हैं और कंपनी के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा बजार है. नयी सर्विस के बाद लिंक्डइन ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बटोरने की तैयारी में है.
भारत में लिंक्डइन के मैनेजर और प्रोडक्ट हेड अक्षय कोठारी ने कहा है कि यह वर्जन भारत में अगले कुछ सप्ताह से उपलब्ध होगा. इसके अलावा लिंक्डइन ने दो नयी सर्विस- लिंक्डइन प्लेसमेंट और लिंक्ड इन स्टार्टर पैक लॉन्च की हैं.
LinkedIN Placement स्टूडेंट्स को जॉब ढूंढ़ने में सहायता करने के लिए बनाया गया है, जबकि LinkedIn Starter पैक के जरिये लोग स्टार्टअप और छोटे बिजनेस से जुड़ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version