Google ने लॉन्च किया WiFi राउटर, एप्प के जरिये कर सकते हैं मैनेज
गूगल ने कहा कि इसे डेवलप करने के लिए कई नयी तकनीकें अपनायी हैं सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट madebygoogle के दौरान गूगल ने Google WiFi राउटर लॉन्च किया है. इसे खास तौर पर घर में यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. पहले भी गूगल ने OnHub राउटर लॉन्च किया था, लेकिन इसमें नये […]
गूगल ने कहा कि इसे डेवलप करने के लिए कई नयी तकनीकें अपनायी हैं
सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट madebygoogle के दौरान गूगल ने Google WiFi राउटर लॉन्च किया है. इसे खास तौर पर घर में यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. पहले भी गूगल ने OnHub राउटर लॉन्च किया था, लेकिन इसमें नये फीचर्स दिये गये हैं.
यह काफी छोटा है और इसमें मेश लगे हुए हैं. ज्यादा कवरेज के लिए अलग से यूनिट्स जोड़े जा सकते हैं. इसके साथ नेटवर्क ऐसिस्टेंट ऐप दिया जायेगा, जिसके जरिये सिग्नल मजबूत करने के लिए इस राउटर के साथ कई और भी राउटर्स कनेक्ट किये जा सकते हैं. गूगल ने सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया है, जो इस राउटर से जुड़े डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है.
यानी इसके जरिये आप किसी यूजर को अपने राउटर से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं. अगर कोई दूसरा इसे यूज कर रहा है, तो इसकी भी जानकारी आपके पास रहेगी. गूगल ने कहा है कि इसे डेवलप करने के लिए कई नयी तकनीक बनायी गयी हैं. यह AC1200 वायरलेस स्पीड सपोर्ट करता है और डुअल बैंड 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क पर काम करता है.
इस राउटर को स्मार्टफोन के एप्प से मैनेज किया जा सकता है जैसे गूगल के पिछले OnHub राउटर को किया जाता है. इसके जरिये पैरेंट कंट्रोल भी सेट कर सकते हैं. हालांकि, यह तकनीक नयी नहीं है, क्योंकि DLink अपने 1,500 रुपये वाले राउटर में भी ऐसे ही फीचर्स देता है. इसे सिंगल यूनिट और मल्टिपैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत $129 (लगभग 8,590 रुपये) है. अमेरिका में इसकी प्री बुकिंग नवंबर से शुरू होगी और इसे दिसंबर से डिलीवर किया जायेगा.