वर्ष 2016 में सुंदर पिचाई का वेतन- मानदेय रहा 20 करोड़ डॉलर

ह्यूस्टन : गूगल के 44 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को वर्ष 2016 में वेतन एवं मानदेय इत्यादि मिलाकर करीब 20 करोड़ डॉलर की राशि मिली है जो उन्हें 2015 में मिली राशि का दुगना है. वर्ष 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर का वेतन मिला जो 2015 में मिले 6,52,500 डॉलर के वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 3:26 PM

ह्यूस्टन : गूगल के 44 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को वर्ष 2016 में वेतन एवं मानदेय इत्यादि मिलाकर करीब 20 करोड़ डॉलर की राशि मिली है जो उन्हें 2015 में मिली राशि का दुगना है.

वर्ष 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर का वेतन मिला जो 2015 में मिले 6,52,500 डॉलर के वेतन से मामूली तौर पर कम है. लेकिन भारत में जन्मे पिचाई को अगस्त 2015 में कंपनी पुनर्गठन के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया.
सीएनएन की खबर के अनुसार इसके बाद उनकी शेयर मद की आय बढकर 2016 में 19.87 करोड रुपये हो गई जो 2015 की इसी मद की 9.98 करोड डॉलर की आय से लगभग दोगुनी है.

Next Article

Exit mobile version