Twitter ने दर्जनों वीडियो पब्लिशर्स के साथ की है पार्टनरशिप

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अब टीवी भी दिखायेगा. इसके लिए कंपनी ने दर्जनों वीडियो कंटेंट पार्टनर्स के साथ करार किया है. इसमें ब्लूमबर्ग भी शामिल है. पिछले कुछ सालों से ट्विटर लाइव वीडियोज में काफी प्रयोग कर रहा है, ताकि इसे बेहतर तरीके से पेश किया जा सके. ट्विटर ने ऐलान किया है कि कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 10:22 AM
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अब टीवी भी दिखायेगा. इसके लिए कंपनी ने दर्जनों वीडियो कंटेंट पार्टनर्स के साथ करार किया है. इसमें ब्लूमबर्ग भी शामिल है. पिछले कुछ सालों से ट्विटर लाइव वीडियोज में काफी प्रयोग कर रहा है, ताकि इसे बेहतर तरीके से पेश किया जा सके.
ट्विटर ने ऐलान किया है कि कंपनी ब्लूमबर्ग के साथ मिल कर 24/7 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करेगी.
इसके अलावा दर्जनों कंटेंट पब्लिशर्स के साथ मिल कर ट्विटर वीडियो प्रोग्रामों को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. कुल मिला कर फिलहाल ट्विटर ने 16 स्ट्रीमिंग पार्टनर्स बनाये हैं. इनमें Viacom, BuzzFeed, Vox Media और WNBA जैसे पब्लिशर्स शामिल हैं. गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर के बिकने की खबरें आ रही थीं और बताया जा रहा था कि कंपनी लगातार नुकसान में है. लेकिन, अब ट्विटर इस नये प्लान के साथ वीडियो पर फोकस करने की तैयारी में है.
सुबह के न्यूज के लिए बजफीड के साथ की गयी पार्टनरशिप के तहत करेंट इवेंट शो दिखाया जायेगा. यानी ट्विटर पर मॉर्निंग न्यूज देख सकेंगे, जिसका नाम MorningFeed होगा. इसके लिए फूड चेन Wendy’s ने स्पॉन्सर किया है.
इसके अलावा टेक्नॉलॉजी न्यूज के लिए ट्विटर Vox Media की टेक्नोलॉजी वेबसाइट दी वर्ज के साथ करार किया है. इसके तहत हर हफ्ते वर्ज की तरफ से लाइव टेक शो आयोजित किया जायेगा, जिसमें तकनीक से जुड़ी खबरें मिलेंगी. इस शो का नाम सर्किट ब्रेकर होगा.
ट्विटर के मुताबिक, कंपनी ने Viacom के साथ पार्टनरशिप किया है. इसके तहत अवॉर्ड शो की लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर पर ही की जायेगी. यानी MTV Movie और TV अवॉर्ड्स सीधे ट्विटर पर ही देखे जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version