व्हाॅट्सएप पर हर महीने 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स अकेले भारत से
काफी टेस्टिंग के बाद WhatsApp ने पिछले साल नवंबर में अपने एप में वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च किया था. इसके 6 महीने बाद व्हॉट्सएप ने जानकारी दी है कि भारत वीडियो कॉलिंग फीचर को उपयोग करने के मामले में विश्व में सबसे आगे है.
50 करोड़ मिनट हुए रिकॉर्ड
कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में वीडियो कॉलिंग के हर दिन करीब 50 करोड़ मिनट रिकॉर्ड किये गये हैं, जो दुनियाभर में व्हाॅट्सएप उपयोग किये जानेवाले किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि व्हॉट्सएप के लिए भारत इतना अहम क्यों है और क्यों कंपनी अपने भविष्य के बिजनेस प्लान्स के लिए भारत को इतना तवज्जो देती है.
व्हाॅट्सएप के दुनियाभर में कुल 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें से 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स अकेले भारत से ही हैं. कंपनी के वीडियो कॉलिंग फीचर को दुनियाभर में बहुत तेजी से अपनाया गया है. इसमें दुनियाभर में हर रोज 340 मिलियन मिनट वीडियो कॉलिंग का आंकड़ा कंपनी ने दर्ज किया है. WhatsApp के दावे के मुताबिक इस एप के यूजर्स 55 मिलियन वीडियो कॉल हर रोज करते हैं.
इस एप ने तेजी से किया आकर्षित
340 मिलियन मिनट वीडियो कॉलिंग में से 50 मिलियन मिनट वीडियो कॉलिंग केवल भारत से ही किया गया है. आपको बता दें कि व्हाॅट्सएप ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले इस फीचर को काफी देरी से पेश किया था. इसके बावजूद इतने कम समय में इतने यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना वाकई कमाल की बात है.
भारत था मेन टारगेट
Whatsapp ने अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च करते हुए यह कहा था कि इस नये वीडियो कॉलिंग फीचर को भारत को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है. यहां यूजर्स अक्सर स्लो इंटरनेट कनेक्शन की वजह से परेशान रहते हैं.