अगर आपका मोबाइल खो गया है तो….इस एेप से मिनटों में खोजें

अमेरिका के मोबाइल इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआइए ने ‘स्टोलन फोन चेकर’ (चोरी या गुम हुए फोनसेट खोजनेवाली डिवाइस) की शुरुआत की है. इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्निकल टूल लगा हुआ है, जो यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा. यूजर्स इस डिवाइस को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 12:05 PM

अमेरिका के मोबाइल इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआइए ने ‘स्टोलन फोन चेकर’ (चोरी या गुम हुए फोनसेट खोजनेवाली डिवाइस) की शुरुआत की है. इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्निकल टूल लगा हुआ है, जो यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा. यूजर्स इस डिवाइस को एक दिन में पांच बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट की मुताबिक, यह सर्विस वायरलेस इंडस्ट्री के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय का पता लगाती है. स्टोलन फोन चेकर, इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर (आइएमइआइ) डिवाइस को देखने का काम करता है. आइएमइआइ एक अनोखा कोड होता है, जो प्रत्येक मोबाइल फोन में पाया जाता है. आइफोन डिवाइस में यह कोड पीछे की तरफ प्रिंटेड होता है, लेकिन दूसरी डिवाइसेज में यह मेन्यू सेटिंग में पाया जाता है. इस सर्विस के तहत एक स्मार्टफोन के 10 साल से ज्यादा के रिकॉर्ड को रखा जाता है, जिसमें फोन की हिस्ट्री, डिवाइस मॉडल इन्फॉर्मेशन और कैपेबिलिटी की जानकारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version