क्या है WhatsApp का पिन चैट फीचर, इससे आपको क्या होंगे फायदे
तीन ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स को कर सकते हैं पिन इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में नये फीचर की शुरुआत हो गयी है. इससे पहले यह बीटा वर्जन में था, लेकिन अब यह अपडेट लोगों को मिलना शुरू हो गया है. व्हाॅट्सएप ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘पिन चैट फीचर के […]
तीन ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स को कर सकते हैं पिन
इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में नये फीचर की शुरुआत हो गयी है. इससे पहले यह बीटा वर्जन में था, लेकिन अब यह अपडेट लोगों को मिलना शुरू हो गया है. व्हाॅट्सएप ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘पिन चैट फीचर के बाद अब आपको बेस्ट फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स के खास चैट ढूंढने के लिए ज्यादा स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं. यूजर्स अब तीन ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स को पिन कर सकते हैं, इससे वो सबसे ऊपर रहेंगे. चैट पर टैप करके पिन आइकन को क्लिक करना है.’
8.44 एमबी का है अपडेट
गौरतलब है कि फेसबुक और ट्विटर में भी ऐसा ही फीचर है. फेसबुक में पिन पोस्ट के जरिये पेज के पोस्ट को सबसे ऊपर किया जा सकता है.
हाल ही में व्हाॅट्सएप पिन चैट फीचर की स्क्रीनशॉट लीक हुई थी. अब नये अपडेट के साथ यह यूजर्स को दिया जा रहा है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो गूगल प्ले स्टोर के जरिये अपना व्हाॅट्सएप अपडेट करेंगे तो आपको यह फीचर मिलेगा. यह अपडेट 8.44 MB का है, जिसे मोबाइल डेटा या वाइफाइ कनेक्शन के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है.
अगर आप iOS यूजर हैं, तो शायद अभी के लिए यह ऑप्शन नहीं दिया गया है. हालांकि, आनेवाले समय में यह फीचर आइफोन यूजर्स को भी दिया जा सकता है. सिर्फ पिन चैट फीचर ही नहीं, बल्कि आनेवाले व्हाॅट्सएप अपडेट में डिलीट, म्यूट और आर्काइव जैसे नये फीचर (Advanced) भी जुड़ेंगे. लेकिन, इनमें सबसे खास पिन चैट होगा. इसे यूज करके यूजर उस चैट को टॉप पर रख सकेंगे, जो उनके लिए जरूरी हैं.
गूगल प्ले स्टोर से करें अपडेट
अगर आप WhatsApp के ऑफिशियल Beta एप टेस्टर हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से ही व्हाॅट्सएप अपडेट करके नये फीचर्स यूज कर सकते हैं. अगर नहीं हैं तो एपीके मिरर की वेबसाइट पर जाकर नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.