Loading election data...

Aadhaar PAN Data Security: यूजर्स के आधार-पैन डीटेल्स उजागर करनेवाली कई वेबसाइट्स सरकार ने कर दीं ब्लॉक

Aadhaar PAN Data Security: केंद्र सरकार ने नागरिकों के डेटा सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने आधार कार्ड और PAN कार्ड की जानकारी उजागर करनेवाली कई वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है.

By Rajeev Kumar | September 28, 2024 6:31 PM

Aadhaar PAN Data Security: केंद्र सरकार ने आधार और पैन कार्ड की डीटेल्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कई ऐसी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है, जिनपर यूजर्स के डीटेल्स उजागर करने को लेकर सवाल उठ रहे थे. डेटा सुरक्षा पर यह केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन है.

डेटा गोपनीयता उल्लंघन की शिकायतों का समाधान

भारत सरकार ने नागरिकों के डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है. बताते चलें कि सरकार ने आधार और पैन के डीटेल्स उजागर करनेवाली वेबसाइट्स को तो ब्लॉक किया ही है, राज्यों के आईटी सचिव को डेटा गोपनीयता उल्लंघन के लिए शिकायतों और मुआवजे का समाधान करने का अधिकार भी दिया है.

सरकार की प्रतिबद्धता

भारत सरकार ने इसके साथ ही एक खुला, सुरक्षित, भरोसेमंद और जवाबदेह इंटरनेट प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जतायी है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जानकारी मिली है कि कुछ वेबसाइट्स भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत पहचान योग्य डेटा उजागर कर रही हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए, भारत सरकार ने सुरक्षित साइबर सुरक्षा प्रथाओं और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इसी के तहत, इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए उचित कार्रवाई की गई है.

UIDAI ने की थी शिकायत

कुछ वेबसाइट्स द्वारा भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड जैसे संवेदनशील डेटा को उजागर करने संबंधी जानकारी का भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पता चला. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और इन वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करने की कार्रवाई की गई. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अधिनियम 2016 की धारा 29(4) के तहत आधार जानकारी के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत की थी.

Free Aadhaar Update: आधार को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन आगे बढ़ी, ऑनलाइन अपडेशन का ये है आसान तरीका

Aadhaar Tips: ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए ऐसे लॉक करें आधार बायोमेट्रिक

Next Article

Exit mobile version