19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhar Card में फोटो करना है चेंज, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Aadhaar Card: आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar Card Photo Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम हो ही नहीं पता. फिर चाहे वो सरकारी सब्सिडी के लिए अप्लाई करना हो या स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराना हर जगह आधार की जरूरत पड़ती ही है. इसलिए आधार कार्ड को कई जगह कैरी करने की जरूरत पड़ती है. बोले तो इसे हर जगह अपने साथ ले जाने की जरूरत पड़ती है. लेकिन कई जगह हम आधार कार्ड को इसलिए नहीं दिखाना चाहते क्योंकि उसमें लगी हमारी फोटो अच्छी नहीं होती है. ऐसे में आधार में लगी फोटो का ठीक होना भी जरूरी है. ऐसे में यदि आप अपने आधार कार्ड की फोटो (Aadhaar Card Photo) को बदलना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस लेकर आए है. पूरी प्रोसेस जानने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

फॉलो करें ये स्टेप्स

  1. अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं.
  2. आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाने से पहले, ऑनलाइन या ऑफलाइन अपॉइंटमेंट ले लें.
  3. आवश्यक फॉर्म भरें और इसे कार्यकारी को जमा करे दें.
  4. कार्यकारी आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और एक नई तस्वीर लेगा.
  5. फोटो बदलने के लिए आपको कुछ रुपये पे करना होगा. इसके लिए किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है.
  6. इसके बाद आपको एक acknowledgement slip दी जाएगी.
  7. आपकी नई फोटो 90 दिनों में अपडेट हो जाएगी. इसके बाद आप पीवीसी या डिजिटल डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं

Also Read: mAadhaar App में इन सिंपल स्टेप से अपने फैमिली मेंबर का प्रोफाइल करें ऐड, जानें यहां…

ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी नई फोटो

आधार सेंटर पर आप जाएंगे तो आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़कर भरें और इसे काउंटर पर जमा कर दें. इसके बाद वहां मौजूद ऑपरेटर आपका नया फोटोग्राफ लेगा और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर वाली स्लिप जनरेट करके दे देगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

1. आधार कार्ड की फोटो क्यों अपडेट करनी चाहिए?

आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की जरूरत तब होती है जब आपकी फोटो स्पष्ट नहीं है या आप अपनी पुरानी फोटो से असंतुष्ट हैं। एक स्पष्ट और उचित फोटो होना आवश्यक है, क्योंकि आधार कार्ड विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं में पहचान के लिए इस्तेमाल होता है.

2. आधार फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया क्या है?

प्रक्रिया में नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना, अपॉइंटमेंट लेना, फॉर्म भरना, कार्यकारी को जानकारी देना और नई फोटो लेना शामिल है. इसके बाद एक स्लिप मिलेगी जो फोटो अपडेट की पुष्टि करेगी.

3. क्या फोटो अपडेट करने के लिए कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत है?

नहीं, फोटो अपडेट करने के लिए केवल आधार कार्ड और कुछ रुपये का भुगतान करना होता है. अन्य दस्तावेज़ों की आवश्यकता नहीं होती.

4. नई फोटो अपडेट होने में कितना समय लगता है?

नई फोटो आमतौर पर 90 दिनों में अपडेट हो जाती है. इसके बाद आप नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

5. मैं नई फोटो कैसे चेक कर सकता हूँ?

आधार सेंटर पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर जमा करना होगा. उसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की स्लिप मिलेगी. नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है.

Also Read: 1290 रुपये बचाने का मौका, YouTube पर ऐसे देखें Ad-Free वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें