13 हजार से कम दाम में आया Realme C65 5G, फीचर्स और डिजाइन दिल जीत लेंगे
Realme C65 5G Price : किफायती स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में एक नये हैंडसेट की एंट्री हो चुकी है. शानदार फीचर्स से लैस नया Realme C65 5G फोन आपकी उम्मीद से भी कम दाम में आ गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC, 120Hz डिस्प्ले और एयर जेस्चर समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. यहां जानिए और क्या है इसमें खास-
Affordable 5g Phone: Realme ने शानदार फीचर्स से लैस एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Realme C65 5G को भारतीय मार्केट में उतारा है. आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आपमें Realme C65 5G के डीटेल्स जानने की उत्सुकता बढ़ा देंगे. हम आपको बताते हैं Realme C65 5G की भारत में कीमत, फीचर्स और बिक्री को लेकर हर एक डीटेल्स-
Realme C65 5G के फीचर्स कैसे हैं?
Realme C65 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC पर काम करता है. रियलमी के इस हैंडसेट में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस है. इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा है. इस किफायती 5जी फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Realme C65 5G फोन में एयर जेस्चर फीचर दिया गया है. 5G हैंडसेट में IP54 रेटिंग, रेन वाटर स्मार्ट टच और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलता है. Realme C65 5G स्मार्टफोन Realme UI 5.0 के साथ एंड्रॉयड 14 बेस्ड है. हैंडसेट में 5G के अलावा, 4G LTE, GPS, Wifi, ब्लूटूथ 5.3, ग्लोनास, हेडफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं. फोन को पावर देने के लिए इसे 5000mAh की बैटरी मिली हुई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Realme C65 5G फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक शेड्स कलर में खरीदा जा सकता है.
Realme C65 5G की कीमत कतनी है?
सबसे फास्ट एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन्स में शामिल Realme C65 5G की भारत में कीमत 4GB/64GB मॉडल के लिए 10,499 रुपये है. वहीं, इसका 4GB/128GB वेरिएंट 11,499 रुपये में और 6GB/128GB मॉडल को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme 12 Pro Plus 5G Review: 30 हजार के बजट में कितना खास है रियलमी का यह फोन, जानें हर एक पहलू