AI की दुनिया में चैटबॉट ‘हनुमान’ की होगी एंट्री, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम
AI Chatbot Hanuman: मुकेश अंबानी भी अपना खुद का एआई मॉडल लॉन्च करने वाले है. कंपनी अगले महीने ChatGPT जैसा AI चैटबॉट 'हनुमान' लाने की तैयारी कर रही है.
AI Chatbot Hanuman: इनदिनों एआई इतना ना चरम पर है कि हर कंपनी अपना – अपना एआई मॉडल तैयार कर रही है. इसके फायदे तो है ही, लेकिन इसका नुकसान यह है कि इससे कायर्रत लोगों का जॉब जाने का खतरा बना हुआ हैं. ये सब तो बाद की बाते हैं, फिलहाल एआई की मदद से कंपनी और डेली लाइफ का काम आसान हो रहा है. ऐसे में अब मुकेश अंबानी भी अपना खुद का एआई मॉडल लॉन्च करने वाले है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले महीने ChatGPT जैसा AI चैटबॉट ‘हनुमान’ लाने की तैयारी कर रही है.
8 एफिलिएट यूनिवर्सिटीज के साथ टाईअप
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इसके लिए 8 एफिलिएट यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसे ‘भारत GPT ग्रुप’ नाम दिया गया है. मंगलवार को कंपनी ने एक टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस के दौरान इस AI चैटबॉट को दिखाया है. प्रेजेंटेशन के दौरान दक्षिण भारत के एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने अपनी मूल भाषा तमिल में AI बॉट के साथ बात की. जबकि, एक बैंकर ने हिंदी में टूल के साथ बातचीत की और हैदराबाद के एक डेवलपर ने कंप्यूटर कोड लिखने के लिए इसका इस्तेमाल किया.
Also Read: Jio ला रहा धाकड़ फोन, चाइनीज कंपनियों की हो जाएगी छुट्टी, जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
हनुमान के पास होगें ये फीचर
IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के चेयरमैन गणेश रामकृष्णन ने कहा कि यह LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) की एक अलग स्टाइल है. हनुमान के पास स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर भी होगी. उन्होंने कहा,’रिलायंस जियो स्पेसिफिक यूजर्स के लिए कस्टमाइज मॉडल भी तैयार करेगा.
Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम
आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि कंपनी जियो ब्रेन पर भी काम कर रही है, जो लगभग 45 करोड़ कस्टमर्स के नेटवर्क पर AI इस्तेमाल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म है. दो महीने पहले जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया था कि कंपनी टेलीविजन के लिए जियो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने पर विचार कर रही है.
AI चैटबॉट ‘हनुमान’ क्या है?
यह एक AI चैटबॉट है जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. यह ChatGPT जैसा होगा और विभिन्न भाषाओं में लोगों की सहायता करेगा.
AI चैटबॉट ‘हनुमान’ किसके साथ विकसित किया जा रहा है?
इसे 8 एफिलिएट यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है, जिसे ‘भारत GPT ग्रुप’ नाम दिया गया है.
हनुमान चैटबॉट की विशेषताएँ क्या हैं?
यह LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) की तकनीक पर आधारित होगा और इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर भी उपलब्ध होगा, जिससे यूजर्स अपनी भाषा में बात कर सकेंगे.
हनुमान चैटबॉट का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा?
इसे विशेष रूप से रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए कस्टमाइज किया जाएगा. यह विभिन्न सेवाओं जैसे बैंकिंग, कोडिंग, और अन्य कार्यों में मदद करेगा.
रिलायंस का ‘जियो ब्रेन’ क्या है?
जियो ब्रेन एक प्लेटफार्म है जो 45 करोड़ जियो कस्टमर्स के नेटवर्क पर AI का उपयोग करेगा, जिससे कंपनी की सेवाओं में सुधार होगा.
Also Read: Jio AirFiber: बिहार झारखंड के अधिकांश छोटे-बड़े शहरों तक पहुंची जियो एयर फाइबर सेवा