Ai Da ने बनायी पेंटिंग, नीलामी में 9.15 करोड़ रुपये में बिकी
AI Da Painting Auction: हम AI के युग में प्रवेश कर चुके हैं, जहां AI सिर्फ मोबाइल फोन और PC तक सीमित नहीं है. अब AI का उपयोग कर रोबोट पेंटिंग भी बना रहे हैं. न्यूयॉर्क में AI के जरिये रोबोट द्वारा बनायी गई एक पेंटिंग के लिए करोड़ों की बोली लगाई गई. यह तकनीक और कला के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है.
AI तकनीक से लैस ह्यूमनॉयड रोबोट Ai Da ने हाल ही में अपनी एक नयी पेंटिंग AI God बनाई, जो 1.08 मिलियन डॉलर (लगभग 9.15 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई. यह पेंटिंग, जो लगभग 7.5 फुट लंबी है, सोथबी के डिजिटल आर्ट सेल में बिकने वाली थी और इसके पूर्व-बिक्री अनुमान से कहीं ज्यादा कीमत पर बिकी. इस पेंटिंग को बनाने वाली Ai Da दुनिया की सबसे एडवांस्ड रोबोट्स में से एक है, जिसे 2022 में पेंटिंग कला में कदम रखा था.
एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग है खास
इंग्लिश गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग ह्यूमनॉयड रोबोट द्वारा बनाई गई पहली पेंटिंग बन गई, जिसे नीलामी में 9.15 करोड़ रुपये में बेचा गया. Ai Da दुनिया का पहला रोबोट आर्टिस्ट है और उसने अपनी 2.2 मीटर (7.5 फुट) लंबी पेंटिंग AI God बनायी थी, जिसे नीलामी के लिए 1.51 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा गया था. बता दें कि एलन ट्यूरिंग ने 1950 के दशक में एआई के उपयोग पर चिंता जताई थी. उन्होंने अपनी पहचान द्वितीय विश्व युद्ध के कोडब्रेकर, मैथमेटिक्स और शुरुआती कंप्यूटर साइंटिस्ट के रूप में बनायी थी.
तकनीक और कलात्मकता का मेल
Ai Da का डिजाइन एक मानव महिला के समान किया गया है, जिसमें बड़ी आंखें और भूरे रंग का विग है. इसका नाम पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर Ada Lovelace के नाम पर रखा गया है. इसका काम न केवल कला में तकनीकी और कलात्मकता का मिश्रण है, बल्कि यह AI और कंप्यूटिंग के नैतिक और सामाजिक निहितार्थों पर भी सोचने का अवसर देता है. इस आर्टवर्क को नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ मूल्य प्राप्त हुआ, जो डिजिटल आर्ट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
एआई द्वारा बनाई पेंटिंग पर ऑक्शन हाउस ने क्या कहा?
ऑक्शन हाउस ने कहा कि ह्यूमनॉयड रोबोट Ai Da द्वारा बनायी गई पेंटिंग पहली बार नीलामी के लिए रखी गई और इसे रिकॉर्डतोड़ कीमत मिली, जो एआई तकनीक और वैश्विक कला बाजार के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है. रोबोट ने बताया है कि उसका काम उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा का उत्प्रेरक बनने की क्षमता रखता है.
5000 रुपये हर घंटे कमाने का मौका दे रहे Elon Musk, हिंदी में xAI के लिए करना है काम
Jio लायी खास तकनीक, टीवी पर नहीं दिखेंगे अश्लील दृश्य, AI फीचर म्यूट-ब्लर कर देगा ऑडियो-वीडियो