29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन की एंट्री, चुटकियों में डेवलप करेगा ऐप

AI Software Engineer Devin: अमेरिका स्थित एप्लाइड एआई लैब, कॉग्निशन ने दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पेश किया है, जिसका कहना है कि डेविन नाम का यह एआई एजेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे काम को परफॉर्म कर सकता है.

AI Software Engineer Devin: बढ़ते एआई के रेस में हमने एआई एंकर तो देख ही लिया. अब एआई की दुनिया में एआई इंजीनियर डेविन ने एंट्री मारी है. दरअसल अभी तक के आए रिर्पोट के मुताबिक यह एआई इंजीनियर हर एक काम कर सकता है, जो रियल दुनिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हाल ही में एक आइरिस नाम की एआई टीचर को केरल के स्कूल में शोकेस किया गया जहां एआई टीचर आइरिस बच्चों से हाथ मिलाते नजर आई थी. आइए विस्तार से बताते है एआई इंजीनियर डेविन के बारे में.

कॉग्निशन ने दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया पेश

अमेरिका स्थित एप्लाइड एआई लैब, कॉग्निशन (cognition labs) ने दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पेश किया है, जिसका कहना है कि डेविन नाम के एआई एजेंट ने प्रमुख एआई कंपनियों द्वारा आयोजित व्यावहारिक इंजीनियरिंग साक्षात्कार पास कर लिया है. कॉग्निशन का दावा है कि उसने अमेरिका स्थित फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म अपवर्क पर पोस्ट की गई वास्तविक नौकरियां भी पूरी कर ली हैं. “डेविन एक अथक, कुशल टीम साथी है, जो आपके साथ मिलकर निर्माण करने या आपकी समीक्षा के लिए स्वतंत्र रूप से कार्यों को पूरा करने के लिए समान रूप से तैयार है. डेविन के साथ, इंजीनियर अधिक दिलचस्प समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, और इंजीनियरिंग टीमें अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के लिए प्रयास कर सकती हैं, ”

डेविन क्या कर सकता है?

एआई एजेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कुछ उन्नत क्षमताओं के साथ आता है, जिसमें कोडिंग, डिबगिंग, समस्या-समाधान आदि शामिल हैं. डेविन लगातार सीखने और अपने प्रदर्शन में सुधार करने और नई चुनौतियों के अनुसार अनुकूलन करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है. सरल शब्दों में, डेविन एंड-टू-एंड ऐप्स बना सकता है और अपने स्वयं के एआई मॉडल को प्रशिक्षित और फाइन-ट्यून भी कर सकता है. डेविन जटिल इंजीनियरिंग कार्यों की प्लानिंग कर सकता है और उन्हें क्रियान्वित कर सकता है. यह कॉग्निशन की प्रयास के कारण संभव हुआ है. कंपनी के अनुसार, डेविन प्रत्येक चरण पर प्रासंगिक संदर्भ को याद कर सकता है, समय के साथ स्वयं सीख सकता है और गलतियों को भी ठीक कर सकता है. इसके अलावा, निर्माताओं ने एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यूजर्स के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने की क्षमता भी प्रदान की है. यह वास्तविक समय में प्रगति की रिपोर्ट करता है, फीडबैक स्वीकार करने में सक्षम है, और आवश्यकतानुसार डिजाइन ऑपअसन्स के माध्यम से यूजर्स के साथ काम करता है.

कुछ अन्य एआई टूल्स जो करता है कोडिंग

यह ध्यान देने की जरूरत है कि कंपनी ने डेविन एआई को पावर देने वाले एआई मॉडल के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है, न ही विस्तृत तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा किया है. कुछ अन्य लोकप्रिय AI-संचालित टूल्स जो कोडिंग में मदद करते हैं, वे हैं OpenAI Codex, GitHub, Copilot, Polycoder, CodeT5 और Tabnine.

Also Read: AI को लेकर एलन मस्क ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, बताया- 2029 के अंत तक इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा एआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें