Airtel यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज, पहले क्या पढ़ेंगे?

आप भी एक Airtel यूजर हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज. गुड न्यूज यह है कि ऐपल और एयरटेल की पार्टनरशिप हो गई है. बैड न्यूज यह है कि एयरटेल Wynk Music अब बंद होने जा रहा है. आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से यहां.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 30, 2024 2:34 PM

Airtel Wynk Music Shut Down: अगर आप भी Airtel Wynk Music का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारतीय टेलीकॉम कपनी एयरटेल अब अपनी म्यूजिक सर्विस Wynk Music को बंद करने जा रही है. इसकी जानकारी कंपनी अपने Wynk Music यूजर को मैसेज के माध्यम से दे रही है.

दरअसल, एयरटेल कंपनी ने Apple के साथ पार्टनरशिप कर ली है, जिससे कंज्यूमर्स को म्यूजिक और वीडियो कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. कंपनी Apple TV+ और Apple Music का एक्सेस अपने कस्टमर्स को देगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की ये दोनों सर्विसेस इस साल के अंत तक यूजर्स को मिलेने शुरू हो जाएंगे.

ऐसे में अब जो एयरटेल यूजर्स कॉलरट्यून्स और हैलोट्यून्स को सेट करने के लिए Wynk Music का इस्तेमाल किया करते हैं, उनके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि अब वे कहां से सेट कर पाएंगे, तो आपको बता दें कि कंपनी कॉलरट्यून्स और हैलोट्यून्स को सेट करने का ऑप्शन एयरटेल थैंक्स ऐप में देगी. आप वहीं से अपनी मन पसंदीदा कॉलरट्यून्स और हैलोट्यून्स को सेट कर पाएंगे.

Airtel यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज, पहले क्या पढ़ेंगे? 2

10 साल पहले लॉन्च हुआ था Wynk Music

एयरटेल कंपनी ने Wynk Music सर्विस को 10 साल पहले लॉन्च किया था. इस म्यूजिक ऐप की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. Wynk Music सर्विस पर सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 10 करोड़ है. एयरटेल और ऐपल की इस नई डील के तहत Apple TV+ को एयरटेल की वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Xstream में इंटीग्रेट किया जाएगा. इसका एक्सेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत मिलेगा.

Airtel ने बिहार-झारखंड के इतने शहरों में वाई-फाई सर्विसेस का किया विस्तार, इन सुविधाओं का ले पाएंगे लाभ

Jio – Airtel के इन प्लान्स में मिलेगा Unlimited 5G Data

BSNL – JIO – Airtel और VI की नहीं चलेगी मनमानी, मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिलने पर कंपनी देगी मुआवजा

84 दिनों की छुट्टी, रोज 1.5GB डेटा JIO-Airtel-BSNL या VI, जानें आपके लिए कौन रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट

Ratan Tata की कंपनी रोकेगी Mukesh Ambani की JIO का विजय रथ, Airtel भी टेंशन में

Next Article

Exit mobile version