No Signal की टेंशन को कहें टाटा, अब बिना सिग्नल के भी होगी कॉलिंग, सरकार ने लॉन्च की नयी सुविधा

No Signal: भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के बीच साझेदारी में शुरू की गई इस पहल में लगभग 27,000 टॉवर्स का इस्तेमाल करके 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों में मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी.

By Rajeev Kumar | January 22, 2025 6:01 PM

No Signal: मोबाइल फोन इस्तेमाल करनेवालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. कई बार हमें फोन में सिग्नल न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से अगर आपको भी कॉलिंग में समस्या आती है, तो अब यह परेशानी खत्म होने वाली है. दरअसल अगर आपके ऑपरेटर के नेटवर्क में प्रॉब्लम है तो भी अब आप आसानी से कॉल कर सकेंगे.

डिजिटल भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्ट्रा सर्कल रोमिंग (आईसीआर) सुविधा का शुभारंभ किया है. इस सुविधा के माध्यम से BSNL, जियो और एयरटेल उपयोगकर्ता, अपने नेटवर्क के कवरेज क्षेत्र से बाहर होने पर भी, किसी भी उपलब्ध नेटवर्क का उपयोग कर 4G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह पहल नये 4G मोबाइल साइट्स के अनावरण के दौरान घोषित की गई, जिन्हें डिजिटल भारत निधि (DBN) द्वारा समर्थन प्राप्त है.

इस नयी सुविधा के तहत, DBN द्वारा वित्त पोषित टावर अब कई टेलीकॉम ऑपरेटरों को समर्थन देते हैं, जिससे ग्राहक अपने प्राथमिक नेटवर्क का सिग्नल न मिलने पर भी कॉल कर सकते हैं या डेटा का उपयोग कर सकते हैं. भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां BSNL, एयरटेल और जियो के बीच साझेदारी में शुरू किये गए इस पहल में लगभग 27,000 टॉवर्स का इस्तेमाल करके 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों में मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी. इसका लाभ यह होगा कि अलग अलग ऑपरेटर्स के यूजर्स अब एक ही टावर से हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं.

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के नाम से जाना जाने वाला फंड अब डिजिटल भारत निधि (DBN) के रूप में जाना जाता है और यह भारत को जोड़ने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में टावर लगाने के लिए फंडिंग के माध्यम से, DBN यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इन इलाकों में लोगों को 4G कनेक्शन बिना किसी रुकावट के उपलब्ध हो.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कदम को एक सामूहिक प्रयास बताते हुए कहा कि देश में 27,836 साइट्स इंटर-कनेक्शन रोमिंग (ICR) सेवाओं को सक्षम बनाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह कदम मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन को मजबूत बनाता है और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को संचार और डिजिटल सेवाओं तक बेहतर ऐक्सेस ऑफर करता है.

SIM Card Rules: एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों पर सख्ती की तैयारी; क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

BSNL Tariff Hike पर आया बड़ा अपडेट, Jio – Airtel वाली गलती नहीं करेगी सरकारी टेलीकॉम कंपनी

Next Article

Exit mobile version