Airtel ने उतारे कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और फायदे

Airtel Calling SMS Only Plan: ट्राई का निर्देश है कि टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और एसएमएस सेवाओं के साथ स्पेशल टैरिफ वाउचर देना अनिवार्य है. इसके तहत भारती एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स के फायदे बदल दिये हैं.

By Rajeev Kumar | January 23, 2025 4:58 PM
an image

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देश के तहत, भारती एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स के फायदे बदल दिये हैं. इस निर्देश के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और एसएमएस सेवाओं के साथ स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्रदान करना अनिवार्य है. इन बदलावों का असर ₹509 और ₹1,999 के प्रीपेड प्लानों पर पड़ा है. अब इन दोनों प्लानों में पहले के मुकाबले कुछ कम फायदे मिलेंगे.

Airtel का 509 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 900 मुफ्त SMS शामिल हैं. इसके अलावा, यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून जैसे अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं. हालांकि, इस प्लान में अब मोबाइल डेटा शामिल नहीं है, जो पहले 6GB मिलता था.

अगर आपको वॉयस और SMS के साथ थोड़ा डेटा भी चाहिए, तो एयरटेल का 569 रुपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें समान वैधता, वॉयस और SMS सुविधाओं के साथ 6GB मोबाइल डेटा भी मिलता है.

Airtel का 1,999 रुपये वाला प्लान

1,999 रुपये के वार्षिक प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है. पहले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3,000 मुफ्त SMS और 24GB मोबाइल डेटा दिया जाता था. हालांकि, अपडेटेड प्लान में अब मोबाइल डेटा शामिल नहीं है, लेकिन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा बरकरार है. इसके साथ ही अतिरिक्त लाभों में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का ऐक्सेस, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और मुफ्त हैलो ट्यून की सुविधा दी जा रही है.

TRAI के निर्देशों के तहत, ऑपरेटरों को वॉयस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष टैरिफ वाउचर (STV) प्रदान करना अनिवार्य है. इसके जवाब में, एयरटेल ने नये प्लान पेश किये हैं, जो वॉयस और एसएमएस के लिए बेहतर लाभ तो देते हैं, लेकिन इनमें डेटा विकल्प सीमित कर दिये गए हैं. इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब अलग से डेटा पैक खरीदने की आवश्यकता हो सकती है.

Airtel – BSNL की मौज, Jio – Voda को बड़ा नुकसान, जानिए क्या कहती है TRAI की नयी रिपोर्ट

Exit mobile version