11 रुपये में Airtel लाया सुपरफास्ट इंटरनेट, ये है सबसे सस्ता रीचार्ज

Airtel Cheapest Recharge: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नये प्लान पेश किये हैं. टेलीकॉम कंपनी क्विक डेटा रीचार्ज वाउचर्स पेश रुपये के रीचार्ज में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दे रही है.

By Rajeev Kumar | July 27, 2024 3:25 PM

Airtel Cheapest Recharge: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिये. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ में 10 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. अब लगता है कि इन कंपनियों को यह लगने लगा है कि उन्होंने अपने प्लान्स कुछ ज्यादा ही महंगे कर दिये हैं. शायद इसीलिए टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लान्स लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में एयरटेल ने अपना सबसे सस्ता प्लान पेश कर दिया है. एयरटेल यूजर्स को अब 11 रुपये के ही रीचार्ज में सुपरफास्ट इंटरनेट मिल जाएगा. वहीं, कंपनी ने 49 रुपये और 99 रुपये की कीमत के भी प्लान्स लॉन्च किये हैं. हम आपको बताते हैं कि इन प्लान्स में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.

Airtel से सस्ता है JIO का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेंगे 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

BSNL यूजर्स के लिए काम की खबर, 397 रुपये में मिल रहा 150 दिनों की वैलिडिटी और साथ में डेली 4G डेटा FREE

11 रुपये वाले प्लान में Airtel क्या बेनिफिट्स दे रही है?

Airtel के 11 रुपये वाले प्लान में एक घंटे के लिए 5जी सुपरफास्ट डेटा मिलता है. यह सस्ता रीचार्ज यूजर्स के लिए ऐसे समय में काम आ सकता है, जब उन्हें तुरंत ज्यादा डेटा की जरूरत हो. ध्यान रहे कि यह प्लान केवल 1 घंटे के लिए एक्टिव रहता है. यह प्लान 10जीबी तक डेटा ऑफर करता है. इसका मतलब यह कि अगर आप कोई क्विक रीचार्ज वाला प्लान सर्च कर रहे हैं, तो इसे ट्राय कर सकते हैं.

Airtel Rs 49 Plan के फायदे क्या हैं?

आप अगर 49 रुपये वाला प्लान खरीदते हैं, तो आप 1 दिन के लिए अनिलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं. यह प्लान सब्सक्राइब कर आप बड़े आराम से फास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं. यह प्लान एयरटेल यूजर्स की पहली पसंद साबित हो सकता है और इसकी वजह यह है कि इसमें 20GB अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसके बाद इंटरनेट तो चलेगा, लेकिन स्पीड बहुत कम हो जाएगी.

99 रुपये वाला प्लान क्या बेनिफिट्स ऑफर करता है?

एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें, तो इसमें भी यूजर्स को भरपूर डेटा दिया जाता है. यह प्लान लेकर यूजर्स दो दिनों तक 20जीबी डेटा यूज कर सकते हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि इससे यूजर्स का बड़ा काम बन सकता है और ऐसे में आप इसे अपने फेवरेट्स की लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. एयरटेल का यह सस्ता रीचार्ज उन लोगों के लिए यूजफुल हो सकता है जो दो दिनों की छुट्टी या फ्री टाइम में कुछ मूवीज या वेब सीरीज निबटाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version