Airtel Down: 26 दिसंबर 2024 की सुबह एयरटेल का नेटवर्क डाउन हो गया. इससे देशभर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह करीब 10:25 बजे से एयरटेल के मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विसेज में खराबी आ गई. वेब पेज Downdetector के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 2000 से अधिक यूजर्स ने नेटवर्क समस्या की शिकायत की. यह समस्या सुनील भारती मित्तल की कंपनी के सर्विसेज में आई.
सोशल मीडिया तक पहुंचीं शिकायतें
एयरटेल के नेटवर्क में 26 दिसंबर 2024 को आई खराबी के कारण ग्राहकों को इंटरनेट ऐक्सेस, कॉल ड्रॉप और नेटवर्क ठप होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (Twitter) पर अपनी शिकायतें दर्ज की. इस समस्या के कारण लोगों का डेली रुटीन प्रभावित हुआ और उन्हें काम करने, कंटेंट स्ट्रीम करने और जरूरी फोन कॉल्स करने में दिक्कतें आईं. फिलहाल, एयरटेल ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सबसे ज्यादा मोबाइल इंटरनेट यूजर्स प्रभावित
एयरटेल के नेटवर्क में 26 दिसंबर 2024 को आई खराबी से सबसे ज्यादा मोबाइल इंटरनेट यूजर्स प्रभावित हुए. इनमें 39% ने इंटरनेट की समस्या और 39% ने नेटवर्क की पूरी ठप स्थिति की शिकायत की. 22% यूजर्स ने सिग्नल की कमी की बात की. यह समस्या देशभर के विभिन्न शहरों से रिपोर्ट की गई. एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवाओं में भी खामी आई, जिससे कई कंपनियों के डेली ऑपरेशंस और वर्क फ्रॉम होम करने वालों की वर्चुअल मीटिंग्स, क्लाउड एक्सेस, ऑनलाइन क्लासेज और स्ट्रीमिंग सेवाओं पर असर पड़ा.
Airtel New Offer: जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 398 रुपये में मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Airtel Recharge: सस्ता प्लान दिलाएगा 365 दिन तक रीचार्ज की चिंता से मुक्ति
Jio , Airtel , VI , BSNL के 1.7 करोड़ SIM Card बंद, भारत सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन