Loading election data...

PVC SIM Card: Airtel ने पेश किये नयी तरह के सिम कार्ड, जानें कैसे और किसकी मदद करेंगे

Airtel: दूरसंचार दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अब PVC SIM Card को अपना लिया है. इसको लेकर एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होगी.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 28, 2024 5:25 PM
an image

Airtel Telecom Company: दूरसंचार दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि उसने नए प्लास्टिक से बने सिम कार्ड की जगह रिसाइकेबल पीवीसी सिम कार्ड को अपनाया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए कंपनी ने प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है. आपको यह भी बताते चलें कि कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल पुनर्चक्रण से बने प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूरसंचार कंपनी है.

कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की होगी कमी

एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होगी. भारती एयरटेल के आपूर्ति श्रृंखला निदेशक पंकज मिगलानी ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में कंपनी विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के लिए योगदान कर रही है. पीटीाई भाषा की रिपोर्ट.

1. भारती एयरटेल ने कौन सा नया सिम कार्ड पेश किया है?

भारती एयरटेल ने नए रिसाइकेबल पीवीसी सिम कार्ड को पेश किया है, जो पहले के प्लास्टिक सिम कार्ड का स्थान लेगा.

2. इस पहल के लिए एयरटेल ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?

एयरटेल ने प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी की है.

3. एयरटेल इस प्रकार के सिम कार्ड अपनाने वाली पहली कंपनी क्यों है?

एयरटेल ने बताया है कि वह रिसाइकेबल प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है.

4. इस नए सिम कार्ड से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में कितनी कमी होगी?

इस पहल से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से अधिक की कमी होने की उम्मीद है.

5. एयरटेल केSupply Chain Director ने इस पहल के बारे में क्या कहा?

एयरटेल के आपूर्ति श्रृंखला निदेशक पंकज मिगलानी ने कहा कि कंपनी टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करने के लिए प्रयासरत है.

Also Read: MWC 2024: Lenovo ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की एंट्री, जानें कंपनी ने कैसे बनाया इसे ट्रांसपेरेंट

Exit mobile version