18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाये प्लान्स के दाम, नयी कीमतें अगले महीने से होंगी लागू

Airtel Mobile Tariffs Price Hike: जियो की राह पर अब एयरटेल भी चल पड़ा है. कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. नयी कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी.

Airtel Mobile Tariffs Price Hike: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी अपने प्लान्स महंगे (Airtel Plans Price Hike) कर दिये हैं. टेलीकॉम कंपनी जियो के बाद एयरटेल ने भी रीचार्ज प्लान्स (Jio Airtel Plans Costly) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. भारती एयरटेल ने आज यानी शुक्रवार, 28 जून 2024 काे अपने सभी प्रीपेड (Airtel Prepaid) और पोस्टपेड टैरिफ (Airtel Postpaid) बढ़ा दिये हैं. एयरटेल ने इस कदम के पीछे प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) (Elon Musk) बढ़ाने का हवाला दिया है. एयरटेल के इस ऐलान से एक दिन पहले यानी, 27 जून 2024 को रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी.

Airtel के प्लान्स कब से महंगे हो रहे?

एयरटेल ने अपने मोबाइल प्लान्स में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. रिलायंस जियो की तरह भारती एयरटेल के प्लान्स की भी नयी दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी. एयरटेल ने कहा है कि भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री की वित्तीय सेहत के लिए प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) को 300 रुपये से ऊपर बढ़ाने की जरूरत है. टेलीकॉम कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ARPU का यह स्तर स्पेक्ट्रम में जरूरी और पर्याप्त निवेश करने और नेटवर्क प्रौद्योगिकी को अपनाने में उसे सक्षम बनाएगा और साथ ही पूंजी पर मामूली रिटर्न भी देनेवाला होगा.

Airtel के प्लान्स की कीमत कितनी बढ़ जाएगी?

एयरटेल प्लान्स के बढ़ोतरी के बाद 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेटा के साथ 179 रुपये का बेसिक प्लान अब 199 रुपये का हो जाएगा. वहीं, 84 दिनों की वैलिडिटी और 6GB डेटा देने वाला प्लान जो अभी 455 रुपये में आता है, वह भी बढ़कर 509 रुपये का हो जाएगा. 24GB डेटा ऑफर करनेवाले एन्युअल प्लान की कीमत भी 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये होने जा रही है. इससे पहले दिसंबर, 2021 में लगभग टैरिफ में 20% की बढ़ोतरी हुई थी और उससे पहले टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर, 2019 में टैरिफ बढ़ा दिये थे.

एयरटेल के सभी प्लान्स हो गए महंगे

एयरटेल ने अपने सभी प्लान्स महंगे किये हैं. ब्रांड का 1799 रुपये का प्लान अब 1999 रुपये में मिलेगा. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी वाला है. डेली डेटा प्लान्स की कीमतें भी बढ़ी हैं. 265 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर अब 299 रुपये हो गई है. 1.5GB डेटा वाले प्लान की कीमत 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गई है. कंपनी ने 56 दिनों वाले प्लान की कीमत भी बढ़ायी है. 479 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है. वहीं, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आनेवाला, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS वाला 2999 रुपये का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने डेटा वाउचर की कीमतों में भी इजाफा किया है. एक दिन के लिए 1GB डेटावाला 19 रुपये के प्लान की कीमत 22 रुपये हो गई है.

Jio यूजर्स को लगा झटका, रिचार्ज प्लान के बढ़ गये दाम, अब देने होंगे इतने अधिक पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें