Airtel New Offer: जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 398 रुपये में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Airtel New Offer: एयरटेल का प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप, एयरटेल की वेबसाइट या रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. पहले जान लीजिए इसके बेनिफिट्स

By Rajeev Kumar | December 24, 2024 11:54 AM

Airtel New Offer: जियो (Reliance Jio) के बाद अब एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी अपना नया प्लान (Airtel New Plan) लॉन्च किया है. हालांकि यह न्यू ईयर ऑफर (Jio New Year Offer) नहीं है. एयरटेल ने 398 रुपये का नया प्रीपेड प्लान (Airtel Rs 398 Prepaid Plan) पेश किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी (Airtel 398 Plan Validity) मिलती है. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग (Unlimited Calling), डेली 2GB डेटा (Daily 2GB Data) और 100 SMS का बेनिफिट दिया जा रहा है.

Disney+ Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल का यह रीचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) इसके अलावा, OTT बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान को यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App), एयरटेल की वेबसाइट या दूसरे रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं. इस प्लान में Unlimited 5G डेटा और स्पैम प्रोटेक्शन (Airtel Spam Protection) भी शामिल है.

Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले दूसरे विकल्प भी

एयरटेल का यह प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप, एयरटेल की वेबसाइट या रिटेल आउटलेट्स से (Where To Buy Airtel Recharge) खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, कंपनी के पास Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले दूसरे विकल्प (Airtel Disney+ Hotstar Subscription Plans) भी हैं. जैसे 3999 रुपये में एक साल का प्लान (Airtel Rs 3999 Annual Plan) और 549 रुपये में तीन महीने (Airtel Rs 549 Quarterly Plan) का प्लान. इसमें कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यह एयरटेल प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है, जो OTT सब्सक्रिप्शन चाहते हैं.

Airtel Recharge: सस्ता प्लान दिलाएगा 365 दिन तक रीचार्ज की चिंता से मुक्ति

28 दिन नहीं, महीनेभर की वैलिडिटी वाले हैं ये Jio, Airtel और Vi के धाकड़ प्लान, जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट

Next Article

Exit mobile version