Airtel Plan Under Rs 200: एयरटेल का नाम देश की पुरानी और बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार है. एयरटेल के पास फिलहाल लगभग 38 करोड़ का यूजरबेस है. एयरटेल की पहचान उसकी बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी है. यही वजह है कि प्लान्स महंगे होने के बावजूद करोड़ों लोग एयरटेल के नेटवर्क पर भरोसा करते हैं. एयरटेल का सिम अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है.
199 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी
एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता प्लान जोड़ा है. इसमें 199 रुपये में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है. प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किये जाते हैं. इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें फ्री हैलोट्यून्स सर्विस, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के जरिये फ्री टीवी शोज, मूवीज और लाइव टीवी चैनल्स शामिल हैं.
यहां है ट्विस्ट
ध्यान रहे कि एयरटेल का यह रीचार्ज प्लान कुछ ही यूजर्स के लिए काम का है. एयरटेल यूजर्स को इस पैक में पूरी वैलिडिटी के लिए सिर्फ 2GB डेटा ऑफर करता है. ऐसे में यह प्लान उन यूजर्स के काम का हो सकता है, जिन्हें इंटरनेट डेटा से ज्यादा कॉलिंग और वैलिडिटी की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपको इंटरनेट की अधिक आवश्यकता है, तो आप डेटा ऐड ऑन प्लान चुन सकते हैं.
BSNL के प्लान ने छुड़ाये Jio – Airtel के पसीने, 45 दिनों तक डेटा-कॉलिंग के लगेंगे सिर्फ Rs 249
JIO यूजर्स की मौज, सिर्फ इतने रुपये में 11 महीने की छुट्टी, मिलेंगे ये फायदे