Airtel vs Jio: भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियां, रिलायंस जियो और एयरटेल, किफायती प्रीपेड प्लानों को लेकर कड़ी टक्कर दे रही हैं. खासकर ₹500 से कम कीमत में आने वाले प्लान्स में दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही हैं. हालांकि, ये प्लान्स देखने में एक जैसे लग सकते हैं, लेकिन डेटा लिमिट, वैधता और अतिरिक्त लाभों के आधार पर इनकी खूबियां अलग हो सकती हैं. अगर आप स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए ज्यादा डेटा चाहते हैं या केवल कॉलिंग और हल्की ब्राउज़िंग के लिए लंबी वैधता वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो सही विकल्प चुनना बेहद जरूरी है. तो आइए तुलना करते है दोनों कंपनियों के तरफ से आने वाले इन 500 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की और समझते है आपके लिए कौन सा प्लान रहेगा बेस्ट.
Airtel vs Jio: जिओ के 500 रुपये के अंदर वाले प्लान्स
Jio का ₹445 वाला प्लान
Jio के इस इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता है, यानी कुल 56GB डेटा. इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS, और 12 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इनमें Sony Liv, Zee5, Jio Cinema Premium जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं. साथ ही, Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसी सुविधाओं का एक्सेस भी मुफ्त मिलेगा.
Jio का ₹449 वाला प्लान
Jio के ₹449 वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा मिलता है, यानी कुल 84GB डेटा का लाभ. इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसी सेवाओं का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो हर दिन ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. लॉन्च के बाद से ही Jio ने कई किफायती प्लान पेश किए हैं, जो ग्राहकों के बजट में आसानी से फिट होते हैं.
Jio का ₹399 वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है, यानी कुल 70GB डेटा का लाभ. अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, यूजर्स को JioCinema, JioTV और JioCloud स्टोरेज का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
Airtel vs Jio: Airtel के 500 रुपये के अंदर वाले प्लान्स
Airtel का ₹449 वाला प्लान
एयरटेल के ₹449 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. खास बात यह है कि इस प्लान में 2GB की बजाय 3GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, यानी पूरे 28 दिनों में कुल 84GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान में Sony Liv, Sun NXT, HoiChoi जैसे 22 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Airtel का ₹489 वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान के तहत, ग्राहकों को 77 दिनों की वैधता के साथ कुल 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 600 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त, यूजर्स को अपोलो 24|7 सर्कल की सदस्यता और फ्री हेलोट्यून्स जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी.
यह भी पढ़े: 2025 के लिए जियो के अनलिमिटेड 5G रीचार्ज प्लान्स, यहां जानिए बेस्ट ऑप्शंस