Amazon Flipkart Festive Sale Date: अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी फेस्टिवल सेल की तारीखों की घोषणा कर दी है. दोनों की सेल एक ही दिन से शुरू हो रही है. अमेजन ने अपनी Great Indian Festival 2024 सेल की तारीख 27 सितंबर घोषित की है, जबकि प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर से पहले ऐक्सेस मिलेगा. वहीं, फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale भी 26 सितंबर से अर्ली ऐक्सेस के लिए लाइव हो जाएगी.
फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिव सेल कब से है?
देश की टाॅप ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स- फ्लिपकार्ट और अमेजन, 26 सितंबर से अपने एन्युअल फेस्टिव सेल की शुरुआत करने जा रही हैं. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने सोमवार को अलग-अलग बयान में इस बात की जानकारी दी है. फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया 26 सितंबर को अपने प्लस और प्राइम कस्टमर्स के लिए वार्षिक त्योहारी सेल शुरू कर देंगे. बाद में इस सेल को सभी ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा.
फ्लिपकार्ट की सेल को लेकर क्या खबर है?
फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा, त्योहारी सेल बिग बिलियन डेज 2024, 27 सितंबर से हर ग्राहक के लिए लाइव हो जाएगी. हालांकि, वीआईपी और फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को 24 घंटे पहले ही इस सेल तक पहुंच मिलने लगेगी. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह इस त्योहारी सेल के दौरान देशभर में अपनी आपूर्ति शृंखला में सीधे एक लाख से अधिक नई नौकरियां पैदा कर रही है.
अमेजन की सेल को लेकर क्या खबर है?
अमेजन इंडिया भी अपनी सालाना त्योहारी सेल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आ गई है. कंपनी ने कहा कि यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें प्राइम मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले पहुंच मिलेगी. अमेजन ने कहा कि उसके 14 लाख से अधिक विक्रेता ग्राहकों के लिए करोड़ों उत्पादों की पेशकश लेकर आ रहे हैं.
मिन्त्रा की सालाना सेल 25 सितंबर से शुरू
फ्लिपकार्ट के फैशन एवं लाइफस्टाइल मंच मिन्त्रा की सालाना सेल 25 सितंबर से शुरू होगी. मिन्त्रा ने कहा कि उसके लॉयल्टी कार्यक्रम के सदस्यों को 24 घंटे पहले ही पहुंच मिल जाएगी. ऐसे में मोबाइल से लेकर स्मार्ट टीवी तक और फैशन एक्सेसरीज की खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दें आप, क्योंकि आनेवाले हैं साल के सबसे बड़े सेल.
24GB रैम, 512GB स्टोरेज वाला स्टायलिश स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G कैसा है?