18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन फ्रेश ने भारत भर में 130 से अधिक शहरों तक बढ़ाई अपनी पहुंच

Amazon Fresh: यह सेवा ग्राहकों को ‘अमेजन डॉट इन’ पर अपने समर्पित ऐप-इन-ऐप के जरिये सुगम खरीदारी का अनुभव देगी. इसमें दोबारा खरीदने और ‘रिमाइंडर’ का विकल्प भी है

Amazon: अमेजन इंडिया ने अपनी सब्जियों तथा फलों की सेवा ‘अमेजन फ्रेश’ का विस्तार अंबाला, औरंगाबाद, होशियारपुर, धारवाड़, ऊना, सूरी जैसे 130 से अधिक शहरों में किया है.

इस सेवा में फल, सब्जियां, ठंडे उत्पाद, सौंदर्य, शिशु, व्यक्तिगत देखभाल का सामान और पालतू पशु उत्पाद आदि की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है.

यह सेवा ग्राहकों को ‘अमेजन डॉट इन’ पर अपने समर्पित ऐप-इन-ऐप के जरिये सुगम खरीदारी का अनुभव देगी. इसमें दोबारा खरीदने और ‘रिमाइंडर’ का विकल्प भी है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि चेकआउट के दौरान ग्राहक अक्सर खरीदी गई वस्तुओं को न भूलें.

अमेजन फ्रेश इंडिया के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा कि अमेजन फ्रेश भारत में किराना खरीदारी को नया रूप दे रही है. पीटाआई भाषा इनपुट के साथ.

Amazon के इस सेल में 20 हजार से कम में ऐसे खरीद सकते हैं OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन

Amazon से मंगाया सामान, पैकेट में निकला जिंदा सांप… Viral हो रहा Video

WATCH: अब इंसान ही नहीं जानवरों का हार्ट रेट बता रहा Apple Watch

Panchayat 3 को फ्री में देखने के लिए लगाएं यह जुगाड़, HD क्वालिटी में उठाएं ट्रेंडिंग वेब सीरीज देखने का मजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें