23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon India Post Deal: डाक विभाग ने अमेजन से मिलाया हाथ, नजर आयेगा यह बदलाव

Amazon, Postal Department sign agreement: भारतीय डाक विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं का उपयोग करके भारतीय डाक की सेवाओं और पहुंच को आधुनिक बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है.

Amazon India Post Deal: अमेजन ने भारतीय डाक के साथ एक बड़ी डील साइन की है. अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज और डाक विभाग ने देशभर में आपूर्ति क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की. दोनों इकाइयों ने इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं.

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बयान में कहा कि यह सहयोग दक्षता को अधिकतम करने, संसाधन उपयोग को अनुकूलतम बनाने और अपने-अपने लॉजिस्टिक नेटवर्क में क्षमता साझा करने की संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करेगा.

डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने कहा, भारतीय डाक विभाग अपने लगभग 1,65,000 डाकघरों के व्यापक नेटवर्क के साथ, पूरे देश में ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अमेजन के साथ हमारी साझेदारी डिजिटल खाई को पाटने और सभी नागरिकों के लिए ई-कॉमर्स को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण छलांग है.

भारतीय डाक विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं का उपयोग करके भारतीय डाक की सेवाओं और पहुंच को आधुनिक बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है.

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (संचालन) अभिनव सिंह ने पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार कहा, दशकों से भारत की सेवा करने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ मिलकर, हम पिछले कई वर्षों में लॉजिस्टिक और ग्राहक सेवा में नये मानक स्थापित करने में सफल रहे हैं.

Amazon Flipkart Festive Sale: लग सकती है रोक, सरकार के पास पहुंची रिक्वेस्ट, ये है वजह

ALERT: खतरे में है आपका पासवर्ड, हैकर्स के टार्गेट पर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें