20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Rakhi Sale: अमेजन सेल में इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट, टैबलेट स्मार्टवॉच और भी बहुत कुछ

Amazon Rakhi Sale: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर चल रहे सेल में इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आप इस सेल का लाभ उठाकर रक्षाबंधन के त्योहार को खास बना सकते हैं. इस सेल में स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप और भी बहुत कुछ तगड़ा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Amazon Rakhi Sale: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है, ऐसे में अपने भाई-बहन को कुछ खास देने का यह सबसे अच्छा समय है. अमेजन की राखी सेल के साथ इस रक्षाबंधन को और भी बनाएं खास और अपने प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स. Amazon की इस सेल में बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की शानदार छूट मिल रही है.

बेस्टसेलिंग स्मार्टवॉच पर 75% तक की छूट

Amazon राखी सेल में स्मार्टवॉच पर शानदार छूट दी जा रही है, जो इसे ऐसे अवसर के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट आइटम बनाती है. चाहे आप नए मॉडल की तलाश कर रहे हों या सबसे अच्छी इलेक्ट्रॉनिक्स कीमतों की, यह सेल आपके लिए है. Amazon राखी सेल में इन सीमित समय की छूटों का लाभ उठाकर अपने प्रियजनों के लिए बेहतरीन स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं. इनमें Samsung Watch 4, Apple Watch Ultra, Noise Ultra 3, OnePlus Watch 2, Fire-Boltt Phoenix Ultra जैसे स्मार्टवॉच शामिल हैं.

बेस्टसेलिंग हेडफोन पर 75% तक की छूट

बेहतरीन हेडफोन और स्पीकर को भारी छूट के साथ खरीदने के लिए Amazon राखी सेल का लाभ उठा सकते हैं. इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट्स की कीमतों पर मिल रहे हैं, जिनमें boAt Nirvana 751 ANC, Boult Z40, JBL Tune 235NC, Sony S20R, JBL Cinema SB190 और कई अन्य शामिल हैं.

टैबलेट पर पर 40% तक की छूट

Amazon राखी सेल में कुछ बेहतरीन टैबलेट को खरीद सकते हैं. इन टैबलेट पर काफी छूट मिल रही है. चाहे आप एंटरटेंमेंट या पढ़ाई के लिए टैबलेट की तलाश कर रहे हों, आपको किफायती कीमत पर सही टैबलेट मिल जाएगा. बिक्री के लिए उपलब्ध टैबलेट की सूची में Apple iPad Air, Samsung S6 Lite, Lenovo M10 5G, Oneplus Pad और Apple iPad 10th Gen जैसे शामिल हैं.

लैपटॉप पर 40,000 रुपये तक की छूट

इस सेल में लैपटॉप पर भी शानदार छूट मिल रही है, जिससे यह अमेजन सेल लेटेस्ट गैजेट्स की खरीदारी के लिए आदर्श समय बन गया है. इस सेल में बेहतरीन लैपटॉप बेहतरीन कीमतों पर मिल रहे हैं, जो रक्षाबंधन त्योहार में तोहफे के तौर पर दिए जाने वाले बेहतरीन तोहफों के लिए एकदम सही हैं. इसमें Dell 15 लैपटॉप, AsusVivobook 15, HP 15s लैपटॉप, Lenovo आइडियापैड 1 और दूसरे कंपनियों के लैपटॉप भी शामिल हैं.

Rakhi Gift: राखी पर भाई-बहन को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट हैं ये स्मार्टवॉच, अमेजन सेल में मिल रहे 80% तक सस्ते

Rakhi Tech Special Gift Ideas: प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये टेक प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स, कीमत 10 हजार से भी कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें