Amitabh Bachchan ने बनाया अपना AI अवतार, दिखाई 55 साल के अपने सिनेमाई सफर की झलक
Amitabh Bachchan AI Image: 81 वर्षीय अभिनेता बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक एआई जेनरेटेड इमेज शेयर की है. उन्होंने इमेज शेयर करते हुए लिखा, ''सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया में 55 साल.. और एआई मुझे इसकी व्याख्या देता है.'' इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर, शोले अभिनेता ने एक ही कैप्शन के साथ दो 'स्वयं निर्मित' एआई तस्वीरें शेयर कीं हैं.
Amitabh Bachchan AI Image Viral: बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल पूरे कर लिये हैं. उन्होंने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी के साथ अपनी करियर की शुरुआत की और तब से बिग बी ने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. हर दूसरे अभिनेता की तरह अमिताभ बच्चन के करियर में भी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एआई जेनरेटेड इमेज को किया शेयर
इस अवसर को मनाने के लिए, 81 वर्षीय अभिनेता बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक एआई जेनरेटेड इमेज शेयर की है. उन्होंने इमेज शेयर करते हुए लिखा, ”सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया में 55 साल.. और एआई मुझे इसकी व्याख्या देता है.” इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर, अभिनेता ने एक ही कैप्शन के साथ दो ‘स्वयं निर्मित’ एआई तस्वीरें शेयर कीं हैं.
एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर, बिग बी ने एक ही कैप्शन के साथ दो ‘स्वयं निर्मित’ एआई तस्वीरें साझा कीं हैं
अमिताभ बच्चन का करियर संक्षेप में
बिग बी ने 1969 में सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, बच्चन ने 1970 के दशक की शुरुआत में आनंद, जंजीर, दीवार और शोले जैसी फिल्मों से प्रसिद्ध हुए. 80 के दशक में, उन्होंने कई एक्शन फिल्मों में अभिनय किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें लोकप्रिय रूप से ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से जाना जाने लगा. उन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ-स्टारर गणपत में देखा गया था. उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें प्रभास की कल्कि 2898 एडी, रजनीकांत-स्टारर वेट्टैयान समेत अन्य शामिल हैं.
Also Read: घंटों का काम होगा मिनटों में… Google AI टूल फ्री में ऐसे करें इस्तेमाल!