Anand Mahindra ने 100 साल की एक महिला तैराक का वीडियो शेयर कर दिया खास मैसेज

Anand Mahindra 100 साल की एक महिला तैराक के फैन बन गए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से इनका एक वीडियाे शेयर कर खास संदेश दिया है.

By Rajeev Kumar | August 11, 2024 2:41 PM

Anand Mahindra: भारत के मशहूर और दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा 100 साल की एक तैराक के मुरीद हो गए हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कनाडा की 100 वर्षीय महिला तैराक बेट्टी ब्रुसेल तैराकी करती दिखाई दे रही हैं. महिंद्रा ने बेट्टी की सराहना करते हुए लिखा, पेरिस ओलंपिक्स खत्म हो रहे हैं और यह क्लिप हमें याद दिलाती है कि जीवनभर ओलंपिक स्टेट ऑफ माइंड’ में रहना ज्यादा पावरफुल है.

आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

बताते चलें कि खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक समापन की ओर है. पूरी दुनिया ने 2024 पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त इवेंट्स का जमकर लुत्फ उठाया. एक से बढ़कर एक सितारों और दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, लेकिन भारत के मशहूर और दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा 100 साल की एक महिला तैराक बेट्टी ब्रुसेल के मुरीद हो गए हैं. ब्रुसेल 100 साल की उम्र में भी हफ्ते में दो दिन स्विमिंग ट्रेनिंग करती हैं. 1924 में हॉलैंड में जन्मीं एलिजाबेथ मार्गरेट ब्रुसेल 1959 तक एम्स्टर्डम में पली-बढ़ीं, और उसके बाद वह अपनी फैमिली के साथ रहने के लिए कनाडा चली गईं.

Anand Mahindra Friendship Day Video: आनंद महिंद्रा ने फ्रेंडशिप डे पर शेयर किया खास वीडियो, आप भी देखें

Anand Mahindra ने की Bujji की सवारी, फिल्म Kalki 2898 AD में इस कार की होगी अहम भूमिका

Next Article

Exit mobile version