Android यूजर्स के लिए CERT-In जारी किया ALERT, ये स्टेप्स फॉलो कर साइबर अटैक से रहें सेफ
Android Users Alert: CERT-In एंड्राइड 12 और उसके बाद के वर्जन में पाई गई गंभीर खामियों को लेकर अलर्ट जारी की है. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी बिना अनुमति के डिवाइस तक पहुंच सकते हैं और डेटा चोरी कर सकते हैं.
Android Users Alert: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeiTy) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. मंत्रालय के तहत काम करने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने रिपोर्ट में बताया कि Android 12 और उसके बाद के वर्जन में कई खामियां पाई गई हैं, जिससे साइबर अटैक और व्यक्तिगत डेटा चोरी होने का खतरा बना हुआ है.
सरकारी एजेंसी के मुताबिक, Android में कई कमजोरियों की पहचान की गई है, जिन्हें साइबर अपराधी संवेदनशील जानकारी चुराने, उच्चाधिकार प्राप्त करने, मनमाने कोड को पालन करने या डिवाइस पर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) हमला करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स को अलर्ट रहने और जल्द से जल्द सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है. Computer Emergency Response Team (CERT) के अनुसार, Android 12, Android 13, Android 14 और Android 15 में सुरक्षा खामियों का खतरा बना हुआ है, जिसे साइबर हमले का शिकार होने से बचाने के लिए अपडेट करना जरूरी है. विशेषज्ञों ने यूजर्स को जल्द से जल्द अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने की चेतावनी दी है.
Android यूजर्स साइबर अटैक से कैसे बचे?
- नए साइबर खतरों से बचाव के लिए नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें और संभव हो तो ऑटोमैटिक अपडेट को ऑन कर के रखे.
- अनजान लिंक पर क्लिक करने या अनवेरिफाइड सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि ये साइबर हमलों का जरिया बन सकते हैं. ऐप्स को केवल आधिकारिक स्टोर से ही इंस्टॉल करें.
- अपने खातों की सुरक्षा के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को ऑन करें.
- समय-समय पर ऐप परमिशन की समीक्षा करें और यह ध्यान में रखें कि ऐप्स को केवल आवश्यक डेटा तक ही पहुंच प्राप्त हो.
- फिशिंग हमलों से सतर्क रहें, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी और क्रेडेंशियल्स चुराने का प्रयास कर सकते हैं. किसी भी अनजान ईमेल, मैसेज या पॉप-अप को वेरीफाई करें, खासकर जब वह संवेदनशील डेटा मांग रहा हो.
इन सुरक्षा स्टेप्स का फॉलो करके, एंड्रॉइड यूजर्स साइबर खतरों के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं और अपने व्यक्तिगत डेटा व डिवाइस की सुरक्षा को और मजबूत बना सकते हैं.