Bhandara App: अगर हम आपको बताए कि अब ऐप बताएगा कहां हो रहा है भंडारा, तो आप सोच में पड़ जाएंगे. लेकिन यह सच है. आपको जानकारी के लिए पहले बता दें कि अगर आप अपने फोन में प्लेस्टोर को ओपन करके Bhandara App के बारे में सर्च करेंगे तो आपके सामने यह ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा. आपको यह भी बता दें कि प्लेस्टोर पर इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया हैं. आइए अब आपको बताते है इस ऐप के बारे में विस्तार से. इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.
भंडारा इन लोगों के लिए है वरदान
दरअसल भंडारे का नाम सुनते ही मुफ्त में खाने का स्वाद महसूस होने लगता है. बात यह भी है क कि देशभर के लोगों में भंडारे को लेकर गजब का क्रेज दिखता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपने घर से ज्यादा भंडारे का खाना पसंद आता है. अक्सर देखने में आता है कि कहीं आते-जाते रास्ते में भंडारा लगा दिख जाए तो लोग अनायास ही उसमें घुस जाते हैं. वहीं दूसरी ओर भंडारा उन लोगों के लिए वरदान है, जो मेहनत करके रोजी-रोटी नहीं काम पाते, जैसे दिव्यांग. इसके अलावा अस्पतालों में गरीब मरीजों के तीमारदारों, जिनके पास बाहर खाने के लिए पैसे नहीं होते, उनके लिए भी भंडारा वरदान से कम नहीं है.
कैसे पता करें कि भंडारा कहां लगा?
वैसे तो किसी खास मौके पर या धार्मिक अनुष्ठान के समय भंडारा लगती ही है. निमंत्रण पत्र बांटते समय भंडारे का निमंत्रण भी दिया जाता है, लेकिन अगर कभी घर से रोज के खाने से अलग कुछ अच्छा खाना है, तो भंडारा तलाश सकते हैं. अब यह सारा काम मात्र एक ऐप से होने वाला है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन सारे काम के लिए बस एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, जो चुटकियों में बता देगा कि भंडारा शहर में किस गली में किसके घर या किस जगह पर लगा है? इस ऐप की खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. न ही कोई महंगा सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आप फ्री में ऐप डाउनलोड करके लोकेशन ट्रेस करके भंडारे की जगह के बारे में जानकातरी लें सकते हैं.
Also Read- VIRAL: बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, पकड़े जाने पर दांतों से काट डाली पुलिसवाले की उंगली