Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? पता चल गया
why apple launch new iphone every year ? ऐपल हर साल नये आईफोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च करती है. लोगों को लगता है कि ऐपल छोटे बदलावों के साथ आईफोन्स लॉन्च करती है- Apple के आईफोन दुनियाभर में पॉपुलर हैं. यह आईफोन का क्रेज ही है कि
why apple launch new iphone every year ? ऐपल हर साल नये आईफोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च करती है. लोगों को लगता है कि ऐपल छोटे बदलावों के साथ आईफोन्स लॉन्च करती है- | Apple के आईफोन दुनियाभर में पॉपुलर हैं. यह आईफोन का क्रेज ही है कि हर साल नयी सीरीज के लॉन्च होते ही लोग घंटों तक स्टोर के बाहर खड़े रहकर अपने लिए नया iPhone खरीदने का इंतजार करते हैं. इस बार कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है, जिसकी खूब सेल हो रही है.
Also Read: Apple Target India: भारत के बाजार को लेकर बड़ी बात कह गए ऐपल के चीफ टिम कुक