Apple ला रही सस्ता iPhone, इस पॉपुलर मॉडल जैसा होगा डिजाइन, कीमत बस…

Apple ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 लॉन्च किया है, और इसके बाद iPhone SE, पेश किए जाने की संभावना बढ़ गई है. अब 2024 के अंत की ओर बढ़ते हुए, नए अफॉर्डेबल iPhone की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों से पता चला है कि नया iPhone SE का डिजाइन iPhone 14 के जैसा हो सकता है.

By Akshay | October 5, 2024 7:24 AM

Apple: नए iPhone SE में कई अपग्रेड्स की उम्मीद की जा रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस मॉडल में बेहतर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और बड़ा डिस्प्ले शामिल होगा. Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलने की भी संभावना है. इसे iPhone 14 के डिजाइन पर विकसित किया जाएगा, जिससे यह किफायती दाम में दमदार फीचर्स पेश कर सकेगा.

iPhone SE के स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे?

नए iPhone SE मॉडल को पिछले मॉडल की तरह सिंगल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा, जो 2x इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. इसके अलावा, iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट मिलने की संभावना है. यह 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, 8GB RAM और A18 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.नए SE में पिछले मॉडल के मुकाबले दोगुनी 8GB RAM होने की संभावना है. इसके अलावा, टच ID के बजाय Face ID का सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा. नया आईफोन SE मॉडल USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ उपलब्ध होगा.

iPhone SE का नया मॉडल कब आएगा? कीमत क्या होगी?

नये ऐपल आईफोन एसई की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 50 हजार रुपये से कम में आ सकता है. फिलहाल iPhone SE 4 के फीचर्स और लॉन्च की जानकारी ऐपल की ओर से आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है. ऐसे में इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. ज्यादातर लीक्स में यही कहा जा रहा है कि इसके अगले साल के छठे महीने, यानी जून 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि, इस पर ऐपल की ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार है.

Mukesh Ambani Diwali Gift: 13 हजार रुपये देकर घर लाएं ब्रांड न्यू iPhone 16, यह स्कीम है शानदार

20 हजार सस्ता मिलेगा iPhone 15 Pro, यहां है डील

15650 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2024 Sale की यह डील, जीत लेगी आपका दिल

iPhone 14 Offer: कीमत सुन यकीन नहीं होगा, ऑफर खत्म होने से पहले खरीद लें फोन

Next Article

Exit mobile version