iPhone बनाने वाली Apple भारत में कर रही लोगों को हायर, इन पोस्ट पर निकाली वैकेंसी

Apple के ये जॉब्स फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों रोल के लिए होंगी. इसमें ऑपरेशन एक्सपर्ट्स, बिजनेस प्रो, टेक्निकल स्पेशलिस्ट जैसे रोल्स शामिल हैं. कंपनी ने इस बारे में लिंक्डइन पर भी पोस्ट डाला है.

By Rajeev Kumar | October 31, 2024 2:52 PM
an image

Apple Hiring 2024: आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल (Apple) भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में अपने चार नये स्टोर ओपन करने वाली है.

भारत ऐपल के लिए एक प्रमुख बाजार

ऐपल इन स्टोर्स के लॉन्च से पहले कंपनी 400 नये स्टाफ मेंबर्स को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी है. बता दें कि भारत ऐपल के लिए एक प्रमुख बाजार बन गया है. पिछले साल कंपनी ने भारत में दो ऐपल स्टोर दिल्ली और मुंबई में ओपन किये हैं.

ऐपल ने अपनी वेबसाइट्स पर दी इन जॉब्स की जानकारी

नये स्टोर्स की ओपनिंग से पहले ऐपल ने अपनी वेबसाइट्स पर इन जॉब्स को लेकर जानकारी दी है. फिलहाल भारत में ऐपल के 100 कर्मचारी मौजूद हैं. ये कर्मचारी दिल्ली सेलेक्ट सिटी वॉक और मुंबई बेकेसी स्थित ऐपल स्टोर में काम करते हैं. कंपनी ने 400 नये जॉब्स का ऐलान किया है.

लिंक्डइन पर भी पोस्ट

Apple के ये जॉब्स फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों रोल के लिए होंगी. इसमें ऑपरेशन एक्सपर्ट्स, बिजनेस प्रो, टेक्निकल स्पेशलिस्ट जैसे रोल शामिल हैं. ये जॉब्स हाल में ग्रेजुएट लोगों के लिए हैं, जो फ्लेक्सिबल शिफ्ट में काम करने को तैयार हैं. कंपनी ने इस बारे में लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया है.

कहां करें अप्लाई?

ऐपल की इन जॉब ओपनिंग्स को लेकर एक रिक्रूटर ने लिखा है, ऐपल को दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में विस्तार करते हुए देखना शानदार अनुभव है. हम कई वैकेंसीज के लिए लोगों से बातचीत की तैयारी कर रहे हैं. आप भी ऐपल जॉब्स के लिए https://jobs.apple.com/en-in/search पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको पोस्ट और जॉब डिस्क्रिप्प्शन को लेकर तमाम तरह की जानकारी मिलेगी.

Apple iPhone 16 Ban: लेटेस्ट आईफोन की सेल पर इस देश में क्यों लगी रोक? जानिए वजह

Apple vs Samsung: स्मार्टफोन बाजार का महारथी कौन? देखें क्या कहते हैं आंकड़े

Exit mobile version