Loading election data...

Apple के भारत में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज करने पर CEO टिम कुक क्या बाेले?

Apple India : ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने भारत में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है और भारतीय बाजार पर कंपनी विशेष रुप से ध्यान दे रही है.

By Rajeev Kumar | May 4, 2024 9:38 AM
an image

Apple India : आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने बताया है कि उनकी कंपनी ने भारत में मजबूत डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी ने मार्च तिमाही में नया रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया है. टिम कुक ने कहा कि भारतीय बाजार पर मुख्य तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐपल, डेवलपर से लेकर बाजार और परिचालन तक पूरे इकोसिस्टम पर काम कर रहा है और वह वृद्धि आंकड़ों से बहुत खुश है.

ऐपल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने भारत में मजबूत दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की है और मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. कुक ने कहा कि भारतीय बाजार पर मुख्य तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐपल, डेवलपर से लेकर बाजार तथा परिचालन तक पूरे परिवेश पर काम कर रहा है और वह वृद्धि आंकड़ों से बेहद खुश है.

Let Loose: 7 मई को Apple का खास इवेंट, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Apple ID का पासवर्ड भूल गए तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे रिसेट करें

iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?

उन्होंने प्रौद्योगिकी कंपनी की दूसरी तिमाही की आय में भारत के योगदान पर कहा, हमने (भारत में) मजबूत दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की. हम इससे बेहद खुश हैं. यह हमारे लिए मार्च तिमाही का नया राजस्व रिकॉर्ड है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं इसे एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं और यह हम मुख्य तौर पर इस पर ध्यान दे रहे हैं.

क्यूपर्टिनो स्थित आईफोन विनिर्माता ने एक दर्जन से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किये हैं. इनमें मार्च तिमाही के भारत, लातिन अमेरिका और पश्चिम एशिया के साथ-साथ कनाडा, स्पेन और तुर्किये में दर्ज रिकॉर्ड राजस्व शामिल हैं.

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

iPhone 15 के बाद Apple ने कर ली iPhone 16 सीरीज की तैयारी, मिलेंगे इन-डिवाइस AI फीचर्स

ऐपल के भारत में प्रदर्शन पर कुक ने कहा कि कंपनी के परिचालन संबंधी कार्य और विभिन्न पहलों के साथ-साथ बाजार में प्रवेश की योजना जारी है. उन्होंने कहा, हमने पिछले वर्ष कुछ स्टोर खोले हैं और हमें वहां अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं.

मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए ऐपल ने कहा कि उसने तिमाही में 90.8 अरब अमरीकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम है. बता दें कि ऐपल एक अक्टूबर से 28 सितंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करता है.

कुक ने आगे कहा कि परिचालन पक्ष या आपूर्ति श्रृंखला के लिहाज से कंपनी भारत में उत्पादन कर रही है और व्यावहारिक नजरिए से, प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए वहां उत्पादन करने की जररूत है. कुक ने भारत के बारे में कहा, हमने कुछ स्टोर खोले हैं और हमें वहां बहुत अवसर दिखाई दे रहे हैं. ऐपल अपने बढ़ते संचालन के लिए अमेरिका और यूरोप में नयी सौर और पवन ऊर्जा में भी निवेश कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Apple ने भारत में किस प्रकार की वृद्धि दर्ज की है?

Apple ने भारत में मजबूत डबल डिजिट में वृद्धि दर्ज की है, और मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है।

टिम कुक ने भारत के बाजार के बारे में क्या कहा?

टिम कुक ने भारत को एक “अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार” बताया और कहा कि Apple इस पर मुख्य ध्यान दे रहा है।

Apple का कुल राजस्व क्या रहा है?

Apple ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 90.8 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम है।

Apple भारत में अपने परिचालन को कैसे बढ़ा रहा है?

Apple भारत में उत्पादन कर रहा है और वहां नए स्टोर खोले हैं, साथ ही प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए स्थानीय स्तर पर काम कर रहा है।

Apple का भविष्य में भारत में विस्तार करने का क्या योजना है?

कंपनी ने कहा है कि उसे भारत में अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं, और वह विभिन्न पहलों के साथ-साथ बाजार में प्रवेश की योजनाओं पर काम कर रही है।

Exit mobile version