iPhone में ऐसा क्या होता है जो इसे लाखों का बनाता है? जानिए Android स्मार्टफोन से कितना अलग होता है यह
Apple iPhone 15 Series का Pro Max मॉडल 1TB स्टोरेज के साथ 1,99,900 रुपये का लॉन्च हुआ है. आईफोन को लेकर मार्केट में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईफोन अब भारत में ही बनाया जा रहा है. सवाल यह उठता है कि ऐपल आईफोन में ऐसा क्या है जो इसे इतना महंगा बनाता है.
Apple iPhone 15 Price : आईफोन की कीमत भारत में इस बार नयी सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के बाद डेढ़ लाख से भी पार पहुंच चुकी है. Apple iPhone 15 Series का Pro Max मॉडल 1TB स्टोरेज के साथ 1,99,900 रुपये का लॉन्च हुआ है. आईफोन को लेकर मार्केट में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईफोन अब भारत में ही बनाया जा रहा है. हालांकि, सवाल यही उठता है कि आईफोन आखिर इतना महंगा क्यों है!
सवाल यह उठता है कि ऐपल आईफोन में ऐसा क्या है जो इसे इतना महंगा बनाता है. पहली बात तो यह जान लीजिए कि आपका फोन कैसा प्रदर्शन करेगा, यह उसके प्रॉसेसर पर निर्भर करता है. Android की तुलना में, Apple iPhone के लिए ए-सीरीज चिप्स बेहतर प्रदर्शन करते हैं. iPhone के A-सीरीज चिप्स केवल आईफोन के लिए बनते हैं. ये iPhone का यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बनाते हैं. ये प्रॉडक्ट्स टॉप क्वालिटी के होते हैं. यही वजह है कि पुराने iPhone मॉडल भी लंबे समय तक आसानी से चलने में सक्षम होते हैं.
Android पर चलनेवाले फोन की बात करें, तो ये शुरू में तो बढ़िया चलते हैं लेकिन धीरे-धीरे इनकी क्वालिटी में फर्क आ जाता है, भले ही कंपनी या मॉडल कोई भी हो. एंड्रॉयड फोन के प्रॉसेसर ज्यादातर थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भर होते हैं. यही Android vs iPhone का सबसे बड़ा अंतर है. उदाहरण के लिए, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियां क्वालकॉम से स्नैपड्रैगन चिप्स खरीद कर अपने फोन में लगाती हैं.
iPhone Vs Android – कैमरा की बात : एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के कैमरों में iPhone की तुलना में अधिक फीचर्स और फिल्टर होते हैं. ये 48, 64 और 108 मेगापिक्सल के होते हैं. लेकिन आईफोन यूजर्स की मानें, तो ज्यादा Professional Photos 12 मेगापिक्सल के iPhone कैमरा से मिल जाते हैं.
Also Read: iPhone 15 Price: दुबई में इतना सस्ता है आईफोन, वहां से घूम कर आ जाएंगे आपiPhone Vs Android – सिक्योरिटी की बात : सिक्योरिटी के मद्देनजर आपको कुछ समय बाद अपना एंड्रॉयड डिवाइस बदलना पड़ सकता है. दूसरी ओर, आपको अपने iPhone को हर साल अपग्रेड देने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इसे वर्षों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहते हैं और सुरक्षा बनी होती है. अगर कोई iPhone 8 यूज कर रहा है और उसकी डिवाइस iOS 16 पर रन कर रही है, तो उसे भी iPhone 14 वाले यूजर की ही तरह Security Features मिलने जारी रहेंगे.
Also Read: iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बात