Loading election data...

Apple iPhone 16 Ban: लेटेस्ट आईफोन की सेल पर इस देश में क्यों लगी रोक? जानिए वजह

Apple iPhone 16 Ban: भारत समेत दुनिया के 50 से अधिक देशों में आईफोन 16 की बिक्री ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन इंडोनेशिया ने नये आईफोन 16 पर बैन लगा दिया है. आखिर वजह क्या है? जानिए

By Rajeev Kumar | November 3, 2024 10:42 PM

Apple iPhone 16 Ban: ऐपल ने अभी पिछले ही महीने आईफोन 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन सीरीज लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. इसके एआई फीचर्स इसकी लोकप्रियता की खास वजह है. भारत समेत दुनिया के 50 से अधिक देशों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन इंडोनेशिया ने नये आईफोन 16 पर बैन लगा दिया है.

Apple iPhone 16 Ban: वजह क्या है?

Apple ने हाल ही में iPhone 16 Series को लॉन्च किया, लेकिन इंडोनेशिया ने इसकी बिक्री पर बैन लगा दिया है. सरकार ने आरोप लगाया है कि Apple ने देश में निवेश करने का वादा किया था, लेकिन उसने ऐसा किया नहीं. इंडोनेशिया में ऐपल ने 1.48 ट्रिलियन रुपये का निवेश किया है, जबकि कंपनी ने 1.71 ट्रिलियन रुपये का निवेश करने का आश्वासन दिया था. इंडोनेशिया की सरकार को बची हुई इंवेस्टमेंट का इंतजार है.

Apple iPhone 16 Ban: कंपनी और सरकार में बिगड़ी बात?

इंडोनेशिया की सरकार को ऐपल की ओर से बची हुई इंवेस्टमेंट का इंतजार है. इस कारण सरकार ने टीकेडीएन सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया, जिससे आईफोन 16 की बिक्री प्रभावित हुई है. ऐपल के सीईओ टिम कुक की इस मामले में देश के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात सकारात्मक रही थी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की चर्चा हुई थी. सरकार का यह फैसला ऐपल के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, खासकर तब जब आईफोन 16 सीरीज को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Apple vs Samsung: स्मार्टफोन बाजार का महारथी कौन? देखें क्या कहते हैं आंकड़े

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हो गई शुरू, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version