Apple iPhone 16 Launch: कहां होगा इवेंट? कैसे देखें आईफोन 16 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग?
Apple iPhone 16 Launch Event How To Watch: ऐपल अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. इसे आज, यानी 9 सितंबर को ऐपल के It's Glowtime इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. आइए जानें कहां होगा इवेंट और कैसे देखें आईफोन 16 की लाइव स्ट्रीमिंग?
Apple iPhone 16 Launch Event Where & How To Watch: नये ऐपल आईफोन के लेकर इंतजार अब पूरा होने जा रहा है. ऐपल अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में आईफोन 16 के अलावा, कुछ और मॉडल्स लॉन्च होनेवाले हैं. ऐपल का यह लॉन्च इवेंट आज, यानी 9 सितंबर को होगा और कंपनी ने इसे It’s Glowtime नाम दिया है. टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आईफोन 16 सीरीज में 4 मॉडल शामिल होने की बात कही है, जिनके नाम आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स होंगे. कार्यक्रम में एयरपॉड्स 4 और वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.
Apple iPhone 16 Launch Event कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?
आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च कार्यक्रम यूएस के क्यूपर्टिनो स्थित के ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समय के अनुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगा. भारत में इस कार्यक्रम को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर देखा जा सकता है. ऐपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इवेंट प्लेसहोल्डर पहले ही शेयर कर दिया है. लाइवस्ट्रीम की शुरुआत में नोटिफिकेशन पाने के लिए, आप वीडियो प्लेसहोल्डर पर क्लिक करें और ‘नोटिफाई मी’ विकल्प चुनें.
आईफोन 16 सीरीज में क्या फीचर्स मिल सकते हैं?
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एक समान 48MP कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है. आईफोन 16 के बेस मॉडल में A18 चिपसेट होने की संभावना है, जबकि आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट मिल सकता है. आईफोन 16 प्रो मॉडल में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. ऐपल आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
iPhone 16 सीरीज में कौन से फोन होंगे लॉन्च?
ऐपल कंपनी पिछले साल की तरह ही इस बार भी चार नये आईफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास पहुंच सकती है.
iPhone 15 से कितना महंगा होगा Apple iPhone 16?
iPhone 16 सीरीज की इस दिन हो रही एंट्री, बेस मॉडल में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स
iPhone 16 सीरीज में आ रहा नया कैमरा मॉड्यूल, लुक के साथ फीचर्स को लगेंगे चार चांद
iPhone 16 लॉन्च से पहले iPhone Air को लेकर बाजार में क्या हवा चल रही है?
iPhone 16 Pro के लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीर, मिलेंगे नये कलर्स
iPhone 16 के लॉन्च से पहले 11991 रुपये सस्ते में iPhone 14 खरीदने का बढ़िया मौका