Apple iPhone 16 Launched: AI पावर और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए नये आईफोन्स, जानिए कितनी है कीमत

Apple iPhone 16 Series Launch Price Specs Details: आईफोन 16 सीरीज में कई बड़े अपग्रेड्स आये हैं. इसमें बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे शामिल हैं. A18 चिपसेट के साथ ऐपल के ये डिवाइसेस ऐपल इंटेलीजेंस से भी लैस हैं. नये आईफोन्स के अलावा, ऐपल ने अपने फ्लैगशिप एयरपॉड्स और स्मार्टवॉच के लेटेस्ट एडिशन रिवील किये हैं. आइए जानें-

By Rajeev Kumar | September 10, 2024 5:35 AM
an image

Apple iPhone 16 Launch Event Its Glowtime Updates: ऐपल ने अपने ‘इट्स ग्लोटाइम’ लॉन्च इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को पेश कर दिया है. इस नयी सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं. आईफोन 16 सीरीज कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ आयी है, जिसमें बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे शामिल हैं. आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 चिपसेट है, जबकि प्रो मॉडल A18 प्रो चिपसेट से लैस है. इसके अलावा, ये डिवाइसेस ऐपल इंटेलीजेंस से भी लैस हैं. नये आईफोन्स के अलावा, ऐपल ने अपने फ्लैगशिप एयरपॉड्स और स्मार्टवॉच की भी नयी रेंज पेश की है. आइए जानें तफ्सील से-

लाइव अपडेट

iPhone 16 Pro & 16 Pro Max Camera, Chipset & Price
ऐपल ने आईफोन 16 प्रो के कैमरे को बहुत अच्छा बना डाला है. इसमें 48MP का मेन सेंसर है, जो बहुत अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है. साथ ही, इसमें बहुत ज्यादा एरिया दिखानेवाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और बहुत दूर की चीजों को करीब से दिखानेवाला एक 5x टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. iPhone 16 Pro और Apple 16 Pro Max A18 Pro चिपसेट पर चलते हैं. iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर (83,877 रुपये लगभग) से शुरू होती है. वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (1,00,669 रुपये लगभग) से शुरू होती है. इन दोनों आईफोन्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी.

iPhone 16 Pro को मिली टाइटेनियम बॉडी, iPhone 16 Pro Max में सबसे दमदार बैटरी
iPhone 16 Pro में बिलकुल नया डिजाइन दिया गया है और यह नये रंगों में आया है. iPhone 16 Pro दो साइज में आता है - 6.3 इंच और 6.9 इंच. Apple ने बताया है कि iPhone 16 Pro Max की बैटरी सबसे ज्यादा बैकअप देती है. यह स्मार्टफोन बहुत तेज है और इसमें दमदार कैमरा है. ऐपल ने कहा है कि इस फोन में AI से चलनेवाले बहुत सारे नये फीचर्स हैं दिये गए हैं. ऐसे में बहुत स्मार्ट हो चुका है यह फोन और अपने यूजर का काम आसान बना देगा. Apple ने अपने नये iPhone 16 Pro डिवाइसेज में टाइटेनियम और एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है, जिससे ये फोन हल्के और मजबूत हुए हैं.

iPhone 16 & 16 Plus Price In India
आईफोन 16 गेमिंग को अगले स्तर पर ले जानेवाला है. इसके लिए हैंडसेट में ऑप्टिमम परफॉर्मेंस के लिए हार्डवेयर और चिपसेट दिये गए हैं. बात कीमत की करें, तो iPhone 16 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (67,000 रुपये लगभग) है और 16 Plus 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (75,000 रुपये लगभग) रखी गई है.

iPhone 16 सीरीज को मिला Apple इंटेलीजेंस का सपोर्ट
iPhone 16 सीरीज के फोन Apple इंटेलीजेंस सपोर्ट से लैस होंगे. ऐपल इंटेलीजेंस में कई भाषाओं के सपोर्ट के साथ आयेगा. हालांकि शुरू में यूएस अंग्रेजी का सपोर्ट मिलेगा. इसके बाद इसे दूसरी भाषाओं में भी रोलआउट किया जाएगा. ऐपल इंटेलीजेंस पूरी तरह से फ्री होगा. ऐपल एआई सर्च फोटो, आप यूजर के फोटो और मेमोरी के लिए डिस्क्रिप्शन भी लिख देगा. यह ईमेल को समराइज कर पाएगा. अगले माह से यह अमेरिका में उपलब्ध हो जाएगा.

iPhone 16 में मिलेंगे आउट-ऑफ-द-बॉक्स जेनरेटिव AI फीचर्स
नये iPhone में Apple ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे फोटो लेना बहुत आसान हो गया है. इसके लिए कैमरे की आसान सेटिंग बदलनी होगी. iPhone 16 सीरीज को पावर देने के लिए Apple नये 2nd जेनरेशन 3nm चिपसेट पर दांव खेला है, जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स जेनरेटिव AI फीचर्स वाला है. कंपनी का दावा है कि इसमें पावरफुल फीचर्स कूट-कूट कर भरे हैं. iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले और iPhone 16 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले 2,000 निट्स ब्राइटनेस वाली दी गई है.

iPhone 16 में दी गई है A18 चिप
ऐपल इंटेलीजेंस के जैसा पावरफुल एक्सपीरिएंस नये आईफोन पर चलाने के लिए हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है. यह बड़े लैंग्वेज मॉडल स्टोर करने के लिए मेमोरी और उन्हें तेजी से ऐक्सेस करने के लिए बैंडविड्थ और एनर्जी एफिशिएंट बनाता है. इसके लिए ऐपल ने iPhone 15 के A16 बायोनिक से दो जेनरेशन आगे बढ़ते हुए iPhone 16 में A18 चिप डाली है.

5 कलर्स में लॉन्च हुआ iPhone 16
टिम कुक ने नया iPhone Apple इंटेलीजेंस से लैस कर उतारा है. नया आईफोन 16 5 कलर्स में लॉन्च किया गया है- अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और ब्लू. Apple ने कहा है कि इसके डिस्प्ले पिछले iPhone से 50% ज्यादा मजबूत हैं. iPhone 16 का साइज 6.1 इंच का और 16 प्लस का 6.7 इंच का है.

Apple के नये AirPods की एंट्री

Apple ने अपने AirPods को नेक्स्ट जेनरेशन वाला टच दिया है. इसे उच्च-तकनीक वाले ऑडियो आर्किटेक्चर के साथ सबसे आरामदायक डिजाइन मिला है. इसके साथ यूजर फोन कॉल के लिए सिर हिलाकर 'हां' या 'नहीं' में जवाब दे सकते हैं. AirPods 4 के केस में USB-C चार्जिंग पोर्ट है. AirPods Pro 2 में कई हेल्थ फीचर्स जैसे हियरिंग प्रोटेक्शन, हियरिंग टेस्ट और हियरिंग ऐड फीचर सपोर्ट दिये गए हैं. Apple Airpods 4 को 129 डॉलर में पेश किया गया है. जबकि AirPods 4 एक्टिव नॉइज कैंसेलेशन फीचर 179 डॉलर में आता है. Apple AirPods Max की कीमत 549 डॉलर है. इन्हें 20 सितंबर 2024 से खरीदा जा सकेगा, जबकि प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है.

ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 का हुआ ऐलान
ऐपल वॉच अल्ट्रा ब्लैक टाइटेनियम कलर में आयेगी. यह 61 फीट गहरे पानी में भी काम करेगी. यह स्लीप ऐप्नीया फीचर के साथ आयेगी. वॉच में 36 घंटे की बैटरी मिलेगी. यह नेविगेशन सपोर्ट, वॉच OS 11 सपोर्ट से लैस होगी. यह 3000 nits ब्राइटनेस के साथ आयेगी. इसमें जीपीएस सपोर्ट भी दिया जाएगा. यह कार्बन न्यूट्रल बनी है. Apple Watch Ultra 2 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) है. इसकी बिक्री 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी.

Apple Watch Series 10 की कीमत और खूबियां

ऐपल वॉच सीरीज 10 में यूजर्स स्लीप को ट्रैक कर पाएंगे. इसमें डबल टैप, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन फीचर भी दिया जएगा. इसमें 18 घंटे की बैटरी मिलेगी. ऐपल वॉच सीरीज 10 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) है. इतने में जीपीएस वर्जन आऐगा. वहीं, इसका जीपीएस और सेल्युलर मॉडल 499 डॉलर (लगभग 41,900 रुपये) में आयेगा.

Apple Watch Series 10 ऐपल वॉच सीरीज 10 में यूजर्स स्लीप को ट्रैक कर पाएंगे. इसमें डबल टैप, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन फीचर भी दिया जएगा. इसमें 18 घंटे की बैटरी मिलेगी. ऐपल वॉच सीरीज 10 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) है. इतने में जीपीएस वर्जन आऐगा. वहीं, इसका जीपीएस और सेल्युलर मॉडल 499 डॉलर (लगभग 41,900 रुपये) में आयेगा.

ऐपल वॉच सीरीज 10 में यूजर्स स्लीप को ट्रैक कर पाएंगे. इसमें डबल टैप, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन फीचर भी दिया जएगा. इसमें 18 घंटे की बैटरी मिलेगी. ऐपल वॉच सीरीज 10 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) है. इतने में जीपीएस वर्जन आऐगा. वहीं, इसका जीपीएस और सेल्युलर मॉडल 499 डॉलर (लगभग 41,900 रुपये) में आयेगा.

Apple Watch 10: बड़ा डिस्प्ले, लाइटवेट और स्लिम वॉच लॉन्च
कंपनी ने ऐपल वॉच 10 को लॉन्च कर दिया है. यह ऐपल की सबसे बड़ी डिस्प्ले वॉच है. इसमें पहले से बड़ा डिस्प्ले मिलेगा. डिस्प्ले सॉफ्ट और स्लीक होगा. वाइड एंगल ओएलईडी डिस्प्ले वाली यह पहली वॉच है. वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगी. एल्यूमनियम फिनिश में आयी इस वॉच में नये बोल्ड फेस भी इसमें मिलेंगे. यह वॉच जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, सिल्वर में आयेगी. 9.7mm थिकनेस वाली यह अब तक की सबसे पतली वॉच होगी.

CEO Tim Cook ने की Apple Glowtime इवेंट की विधिवत शुरुआत

सीईओ टिम कुक ने ऐपल के 'ग्लोटाइम' इवेंट की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपने कीनोट में यह बताते हुए शुरुआत की कि आज हम जो फीचर्स और अनुभव पसंद करते हैं, उन्हें प्रदान करने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जून में, हमने ऐपल इंटेलीजेंस लॉन्च किया, जो हमारा नया और शक्तिशाली व्यक्तिगत इंटेलीजेंस सिस्टम है, जिसका अद्वितीय प्रभाव होगा. हमें खुशी है कि हम पहले आईफोन्स को पेश कर रहे हैं, जिन्हें ऐपल इंटेलीजेंस और इसकी क्रांतिकारी क्षमताओं के लिए पूरी तरह से नये सिरे से डिजाइन किया गया है.

iPhone 16 लॉन्च करने स्टेज पर आये Apple CEO Tim Cook
ऐपल के सीईओ टिम कुक लेटेस्ट आईफोन 16 को लॉन्च करने के लिए स्टेज पर आ चुके हैं. हर साल की तरह, उन्होंने इस साल भी अपनी स्पीच "गुड मॉर्निंग" कहकर शुरू की. इवेंट अमेरिका के ऐपल गार्डन में हो रहा है, जहां सुबह के 10 बज रहे हैं. भारत में इस समय रात के 10:30 बज रहे हैं. इस साल के इवेंट का नाम 'It's Glowtime' रखा गया है. इस इवेंट में, टिम कुक आईफोन 16 सीरीज के अलावा कई अन्य नये प्रोडक्ट्स भी पेश करनेवाले हैं.

आईफोन 16 लॉन्च इवेंट भारत के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण

ऐपल फैंस का इंतजार आज खत्म हो रहा है. पूरे एक साल बाद नये आईफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग हो रही है. भारत समेत दुनियाभर में एक साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इस बार का आईफोन 16 लॉन्च इवेंट भारत के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा. इस इवेंट में 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन्स की झलक देखने को मिलेगी, और पहली बार ऐपल की ओर से एआई फीचर्स को भी पेश किया जाएगा.

Apple Event 2024: iPhone 16 सीरीज लॉन्च का समय क्या है?
iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर यानी आज लॉन्च किया जा रहा है. इसमें अमेरिका के अलावा भारत और दुबई में एक साथ आयोजन होंगे. अमेरिका में यह इवेंट 10 AM PT पर शुरू होगा. वहीं, भारत में 10:30 PM IST और यूएई में 9:00 PM पर शुरू होगा.

iPhone 16 लॉन्च से पहले Tim Cook ने किया ट्वीट

iPhone 16 लॉन्च से पहले Apple के CEO Tim Cook ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- Apple Park is glowing!

iPhone 16 Series से जल्द उठेगा पर्दा

ऐपल आज अपनी 2024 आईफोन सीरीज से पर्दा उठाने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे. आईफोन 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. सीरीज के दो मॉडल - आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस A18 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे, जबकि प्रो मॉडल - आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट मिलेंगे.

Apple डिवाइसेज के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

It's Glowtime इवेंट में, ऐपल द्वारा Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4 और अन्य प्रॉडक्ट्स के साथ iPhone 16 Series की घोषणा करने की उम्मीद है. खबर है कि कंपनी इवेंट में अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट - iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, VisionOS 2 और macOS Sequoia की रिलीज डेट काे लेकर भी बड़ी घोषणा करेगी.

Apple Event कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट आज रात भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे यूएस के क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में शुरू होगा. भारत में, इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के माध्यम से देखा जा सकता है. ऐपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहले ही एक इवेंट प्लेसहोल्डर साझा कर दिया है. लाइवस्ट्रीम की शुरुआत से सूचित होने के लिए, आप वीडियो प्लेसहोल्डर पर क्लिक कर 'नोटिफाई मी' विकल्प चुन सकते हैं.

Apple Event कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट आज रात भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे यूएस के क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में शुरू होगा. भारत में, इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के माध्यम से देखा जा सकता है. ऐपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहले ही एक इवेंट प्लेसहोल्डर साझा कर दिया है. लाइवस्ट्रीम की शुरुआत से सूचित होने के लिए, आप वीडियो प्लेसहोल्डर पर क्लिक कर 'नोटिफाई मी' विकल्प चुन सकते हैं.

Apple It's Glowtime इवेंट में क्या होगा खास?

Apple It's Glowtime इवेंट में क्या होगा खास?

नये ऐपल आईफोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. ऐपल अपनी नवीनतम आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में आईफोन 16 के साथ-साथ कुछ और मॉडल्स भी शामिल होंगे. ऐपल का यह लॉन्च इवेंट आज, यानी 9 सितंबर को आयोजित होगा और इसे "It's Glowtime" नाम दिया गया है. टेक दिग्गज कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स की घोषणा की है: आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स. इस कार्यक्रम में एयरपॉड्स 4 और वॉच सीरीज 10 के लॉन्च की भी उम्मीद की जा रही है.


iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 4 मॉडल्स

ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 4 मॉडल्स

ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 4 मॉडल्स

Apple iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग डेट आ चुकी है. ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 4 मॉडल्स

iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग डेट आ चुकी है. ऐपल लवर्स बेसब्री के साथ नये आईफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आज, यानी 9 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत चार आईफोन्स को मार्केट में पेश करेगी. लॉन्च से पहले नयी आईफोन सीरीज की कई सारी डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब लोगों को ऐपल की ओर से नये आईफोन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

Exit mobile version