Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: ऐपल ने अपनी लेटेस्ट ऐपल आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किये हैं. नये फीचर्स के साथ आये ऐपल के ये स्मार्टफोन्स एडवांस्ड कैमरा और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आये हैं. यदि आप इन मॉडल्स को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए कि आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन कब, कहां, और कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: आज से शुरू
iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 और iPhone 16 Plus हैंडसेट्स 48MP फ्यूजन कैमरा और लेटेस्ट A18 चिपसेट के साथ पेश किये गए हैं. दूसरी ओर, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी के लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. नये आईफोन मॉडल खरीदने की प्लानिंग अगर आप भी कर रहे हैं, तो बता दें कि इनके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. हम आपको बताते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता, प्री-ऑर्डर से जुड़ी डीटेल्स के बारे में-
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: कब से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर?
iPhones 16 के प्री-ऑर्डर 13 सितंबर की शाम 5.30 से शुरू हो चुके हैं. अब आप नये आईफोन्स प्री-ऑर्डर कर पाएंगे.
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: कहां मिलेगा फोन?
आप ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. Flipkart और Amazon पर भी ये उपलब्ध होंगे.
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: कीमत कितनी है?
iPhone 16 को कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. ये फोन 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है.
Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: क्या कोई ऑफर भी है?
iPhone के इन सभी मॉडल्स पर 5000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. ICICI bank, Axis Bank और दूसरे कार्ड्स पर यह ऑफर मिलेगा.
iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा
Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम