20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15 के बाद Apple ने कर ली iPhone 16 सीरीज की तैयारी, मिलेंगे इन-डिवाइस AI फीचर्स

Apple iPhone 16 को लेकर रिपोर्ट्स की मानें तो नये आईफोन के लिए ऐपल एआई फीचर्स के अलावा कैमरा कैपेसिटी, बैटरी लाइफ और थर्मल डिजाइन सहित कई मोरचों पर सुधार करेगी.

Apple iPhone 16 Series AI Features: खबर है कि ऐपल अपनी आईफोन 15 सीरीज के बाद अब आईफोन 16 सीरीज को लेकर तैयार है. खास बात यह है कि आज जहां हर ओर एआई की बात हो रही है, वहीं ऐपल ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट्स को भी इन डिवाइस एआई फीचर्स से लैस करने जा रहा है. जी हां, ऐपल iPhone 15 सीरीज के बाद अब अब iPhone 16 का रुख कर रही है.

Apple iPhone 16 के बारे में ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस साल सितंबर महीने में इसे पेश किया जा सकता है. टेक जगत की तमाम लीक्स और रिपोर्ट्स के आधार पर यह कहा जा रहा है कि नया आईफोन अपने मौजूदा मॉडल से काफी मामलों में अलग होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल नये आईफोन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के अलावा, कैमरा कैपेसिटी, बैटरी लाइफ, थर्मल डिजाइन और बहुत सारे मोरचों के ऊपर सुधार पर भी फोकस कर सकती है.

iPhone 16 में iOS 18 के साथ मिलेगा यह खास AI फीचर; सैमसंग को इससे टेंशन होगी?

iPhone 16 के बदलावों में एक नया और तेज प्रॉसेसर, बड़ा डिस्प्ले साइज, महत्वपूर्ण कैमरा सुधार मिलने की उम्मीद की जा रही है. दूसरी ओर, ऐपल कथित तौर पर iPhone 16 सीरीज के लिए एडवांस्ड N3E तकनीक का उपयोग कर अगली पीढ़ी के A-सीरीज चिप्स डेवलप कर रहा है. इन चिप्स के माध्यम से डिवाइस की स्पीड और बैटरी बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी.

Apple अपने नये iPhone 16 लाइनअप में बटन लेआउट में भी बदलाव कर सकती है. iPhone 15 Pro का लोकप्रिय एक्शन बटन नयी 16 सीरीज में सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड तौर पर आ सकता है. साथ ही, नयी आईफोन 16 सीरीज के कैमरे में भी बदलाव होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि टेट्रा प्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम लेंस इसकी जूम क्षमताओं में सुधार ला सकता है.

iOS 18 Update: सबसे बड़ा अपडेट लाने जा रही है ऐपल! बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस

आईफोन 16 प्रो मैक्स में हाइब्रिड लेंस के साथ एडवांस्ड टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मिल सकता है. iPhone 16 प्रो मॉडल के आकार में भी बढ़ोतरी देखने काे मिल सकती है, जिसमें iPhone 16 Pro की साइज 6.3 इंच और Pro Max 6.9 इंच तक पहुंच सकती है.

Apple iPhone भारत में इतने महंगे क्यों बिकते हैं? यहां समझें पूरा मैथ्स

लीक्ड रिपोर्ट्स की अगर मानें, तो आईफोन 16 प्रो मॉडल के लिए 3355mAh क्षमता वाली एक री-डिजाइन बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही, सभी स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल्स में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम भी दिया जा सकता है. खबरों की मानें तो इसमें AI टूल जैसे फीचर्स भी दिये जा सकते हैं.

1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास

iPhone 16 Series को Apple इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है. ऐपल की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज इन-डिवाइस AI फीचर्स से लैस होगी. Samsung की तरह ऐपल ने भी नये फ्लैगशिप फोन में AI फीचर देने की तैयारी की है. खबर है कि ऐपल इसके लिए चीनी टेक कंपनी Baidu के साथ साझेदारी करनेवाली है. ऐपल के अपकमिंग डिवाइसेज में Baidu का AI चैटबॉट Ernie का सपोर्ट मिल सकता है. इसके साथ ही, ऐपल का अगला OS भी AI फीचर्स के साथ लैस होकर आ सकता है.

Apple ने Samsung की बढ़ा दी टेंशन, जल्द आ रहे फोल्डेबल आईफोन और आईपैड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें