Apple iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: टेक कंपनी ऐपल ग्लोबल मार्केट में आज, यानी 9 सितंबर को अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. ऐपल के नये डिवाइसेज से जुड़ी लीक्स और रिपोर्ट्स में लगातार नयी-नयी डीटेल्स सामने आ रही हैं. और इसके साथ ही, नये आईफोन्स के विभिन्न मॉडल्स के फीचर्स पर भी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स और लीक्स के आधार पर यह माना जा रहा है कि iPhone 16 के वनीला वेरिएंट की तुलना में iPhone 16 Pro मॉडल्स में बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे और कुछ ऐसे खास फीचर्स भी मिलेंगे, जो iPhone 16 का हिस्सा नहीं होंगे. आइए जानते हैं कि क्या होंगे वो फीचर्स-
iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: बड़े साइज का डिस्प्ले
नये आईफोन को लेकर आयी लीक्स की मानें, तो iPhone 16 Pro में बड़ा 6.3 इंच डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 16 की तुलना में बड़ा होगा. वहीं, iPhone 16 Pro Max सबसे बड़े डिस्प्ले वाला होगा, जो 6.9 इंच का होगा. वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. ऐसे में जो यूजर्स बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं, उन्हें प्रो मॉडल्स काे चुनना होगा.
iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: कैमरा सिस्टम भी होगा प्रो
iPhone का कैमरा सिस्टम भी उसकी बड़ी हाइलाइट होता है और iPhone 16 Pro को कैमरा के मामले में कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं. iPhone 16 में मेन और अल्ट्रा-वाइड सेंसर्स के साथ ड्यूल कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Pro मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसके साथ ही, प्रो वेरिएंट्स में तीसरा टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है. यह बेहतर जूम क्षमता और फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस से लैस होगा. इस तरह, iPhone 16 की तुलना में Pro मॉडल्स को ज्यादा अपग्रेड्स और कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं. iPhone 16 Pro में ऐपल अल्ट्रा-वाइड कैमरा अपग्रेड कर सकती है और पहले वाले 12MP के मुकाबले, अब 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा. वहीं, iPhone 16 में 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है.
iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: बेहतर होगी परफॉर्मेंस
ऐपल iPhone 16 सीरीज में कंपनी अपना इन-हाउस A18 प्रॉसेसर देगी, लेकिन Pro मॉडल्स में इस चिप का ज्यादा पावरफुल वेरिएंट शामिल किया जाएगा. iPhone 16 में A18 और iPhone 16 प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया जाएगा. हालांकि, चिपसेट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन टिपस्टर्स को उम्मीद है कि यह A18 Pro के 6-कोर CPU के साथ आ सकता है. वहीं, A18 में 5-कोर CPU मिल सकता है. ऐसे में Pro यूजर्स को बेहतर ग्राफिक्स, तगड़ी परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टी-टास्किंग अनुभव मिल सकता है.