iPhone 14 यूजर्स के लिए खुशखबरी! एक साल के लिए यह सर्विस फ्री देगी Apple
Apple ने अपने iPhone 14 यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. ऐपल ने घोषणा की है कि iPhone 14 यूजर्स को एक साल अतिरिक्त इमरजेंसी SOS की सर्विस फ्री में दी जाएगी. कंपनी के इस कदम का लाखों यूजर्स को फायदा होगा.
Apple iPhone Good News : आपके पास अगर iPhone 14 है या आप इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम अपके लिए खुशखबरी लाये हैं. ऐपल ने आईफोन 14 में मिलने वाली एक धांसू सर्विस को बढ़ाने का ऐलान किया है.
Apple की तरफ से यह घोषणा की गई है कि iPhone 14 यूजर्स को एक साल अतिरिक्त इमरजेंसी SOS की सर्विस मिलेगी. ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहता है.
Apple ने अपने iPhone 14 यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. ऐपल ने घोषणा की है कि iPhone 14 यूजर्स को एक साल अतिरिक्त इमरजेंसी SOS की सर्विस फ्री में दी जाएगी. कंपनी के इस कदम का लाखों यूजर्स को फायदा होगा.
ऐपल के सीईओ टिम कुक की तरफ से एक्स पर किये गए पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी गई कि जल्द ही आईफोन 14 यूजर्स को अलग से एक साल के लिए फ्री में SOS की सर्विस मिलेगी. मालूम हो कि ऐपल कंपनी ने इमरजेंसी SOS सर्विस को आईफोन 14 के साथ लॉन्च किया था.
Also Read: iPhone यूजर्स को पैसे क्यों बांट रही है Apple ? जानें क्या है माजराApple की इमरजेंसी SOS सर्विस क्या है?
इमरजेंसी SOS सर्विस की मदद से ऐपल यूजर को यह सुविधा देता है कि वह मुसीबत के समय Find My App की मदद से अपनी लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से किसी तक सेंड कर सकता है.
Apple की इमरजेंसी SOS सर्विस की मदद से आईफोन यूजर iMessage के जरिये मैसेज भी सेंड कर सकते हैं. यह तब भी काम करता है जब मोबाइल में नेटवर्क न हो. यह फीचर लोगों की जान तक बचाने में मददगार है.
Also Read: Apple Target India: भारत के बाजार को लेकर बड़ी बात कह गए ऐपल के चीफ टिम कुकiPhone 14 के साथ आयी थी Apple की इमरजेंसी SOS सर्विस
Apple ने अपनी इमरजेंसी SOS सर्विस की शुरुआत US और कनाडा से की थी. लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाते हुए इसे 16 अन्य देशों में भी शुरू किया था. फिलहाल ऐपल की यह सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत सरकार से जरूरी परमिशन ले कर जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी.
Also Read: TATA Group अब बनाएगा Apple के मेड इन इंडिया iPhones, भारत और Global Market में होगा Export