13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Let Loose Event में Apple ने लॉन्च किये नये iPad Air, iPad Pro और मैजिक पेंसिल, यहां जानें क्या है खास

Apple Let Loose Event 2024: ऐपल का लेट लूज इवेंट 2024 कैलीफॉर्निया के ऐपल पार्क में आयोजित हुआ. इस इवेंट में ऐपल ने आईपैड प्रो, आईपैड एयर, मैजिक पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड लॉन्च किया है. आइए जानिए क्या है खास—

Apple Let Loose Event 2024: आगामी सितंबर महीने में आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च से पहले ऐपल ने न्यू जेनरेशन आईपैड डिवाइस से पर्दा हटा दिया है. ऐपल ने मच अवेटेड लेट लूज इवेंट में ऐपल आईपैड प्रो, आईपैड एयर लॉन्च कर दिया है.

ऐपल ने दावा किया है कि आईपैड एयर को बजट प्राइस में लॉन्च किया गया है और यह बिजनेस पर्सन, ऑफिस और गेम खेलने के लिए बेहतरीन डिवाइस है. ऐपल ने लेट्स लूज इवेंट में मैजिक कीबोर्ड और ऐपल मैजिक पेंसिल भी लॉन्च की है.

ऐपल ने मैजिक पेंसिल के ऑर्डर आज से ही ओपन कर दिये हैं. वहीं ऐपल आईपैड प्रो, आईपैड एयर और मैजिक कीबोर्ड के ऑर्डर की डेट अनाउंस होना अभी बाकी है.

Apple ID का पासवर्ड भूल गए तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे रिसेट करें

iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

iPhone मंगा रहे ऑनलाइन, तो जरा सावधानी से; कहीं नकली फोन न चिपका दे कोई

Apple Let Loose Event 2024 क्या है?

यह एक इवेंट है जिसमें Apple ने नई iPad Pro और iPad Air डिवाइस को लॉन्च किया है।

iPad Air की विशेषताएं क्या हैं?

iPad Air को बजट में पेश किया गया है और इसे बिजनेस, ऑफिस कार्य, और गेमिंग के लिए आदर्श माना गया है।

क्या नए उपकरणों के लिए ऑर्डर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है?

हाँ, Apple ने Magic Pencil के ऑर्डर आज से ओपन कर दिए हैं, लेकिन iPad Pro और iPad Air के लिए ऑर्डर की तारीख अभी अनाउंस नहीं हुई है।

क्या इवेंट में अन्य उत्पादों का भी लॉन्च हुआ है?

हाँ, इस इवेंट में Apple ने Magic Keyboard भी लॉन्च किया है।

iPhone 16 सीरीज कब लॉन्च होगी?

यह iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले का इवेंट है, जो सितंबर में होने की उम्मीद है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें