22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple MacBook: फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आ रहा नया मैकबुक, यह चीज होगी खास

Apple कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले MacBook पर काम कर रही है. खबर है कि कंपनी भविष्य में फोल्डेबल मैकबुक को 2 स्क्रीन साइजों में लाने पर विचार कर रही है.

Apple MacBook: ऐपल कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले मैकबुक पर काम कर रही है. खबर है कि कंपनी आनेवाले सालों में फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ मैकबुक मॉडल को लॉन्च कर सकती है. टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की मानें, तो कंपनी भविष्य में फोल्डेबल मैकबुक को 2 स्क्रीन साइजों में लाने पर विचार कर रही है.

फोल्डेबल डिस्प्ले वाले मैकबुक पर काम तेज

रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल ने इसके साथ ही बेहतर डिस्प्ले और हिंज के लिए कुछ विशेष सप्लायर्स को चुना है.
टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिलहाल अपने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले मैकबुक पर काम कर रही है और यह संभवत: 2026 तक बाजार में आ जाएगा.

iPhone 16 Pro का नया लुक आया सामने, डिजाइन दीवाना बना देगा आपको

फोल्डेबल डिस्प्ले वाले मैकबुक का साइज क्या होगा?

टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल 18.8 इंच या 20.25 इंच डिस्प्ले का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है. इसके परिणामस्वरूप फोल्ड होने पर लैपटॉप का आकार 13 इंच और 14 इंच हो जाएगा. फोल्डेबल मैकबुक पैनल की आपूर्ति एलजी डिस्प्ले करेगी. वहीं, फोल्डिंग लैपटॉप के लिए हिंज एम्फेनॉल से लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि ऐपल के आगामी फोल्डेबल मैकबुक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये हो सकती है.

18.76 इंच की स्क्रीन पर काम कर रही ऐपल

मिंग-ची कुओ के अलावा, डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉस यंग ने भी कहा है कि ऐपल एक फोल्डेबल स्क्रीन वाले मैकबुक पर काम कर रहा है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में यंग ने कहा कि डिवाइस के उत्पादन की लागत के कारण ऐपल ने 20.25 इंच के बड़े डिस्प्ले के बजाय 18.76 इंच की स्क्रीन पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो फोल्डेबल मैकबुक को ऐपल 2026 में लॉन्च कर सकती है.

ऐपल किस प्रकार के मैकबुक पर काम कर रहा है?

ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले वाले मैकबुक पर काम कर रहा है, जिसे आने वाले सालों में लॉन्च करने की योजना है।

फोल्डेबल मैकबुक के लिए संभावित डिस्प्ले साइज क्या हैं?

टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल 18.8 इंच या 20.25 इंच डिस्प्ले का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।

फोल्डेबल मैकबुक कब तक बाजार में आ सकता है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल का फोल्डेबल मैकबुक संभवत: 2026 तक बाजार में आ सकता है।

फोल्डेबल मैकबुक की शुरुआती कीमत क्या होगी?

बताया जा रहा है कि फोल्डेबल मैकबुक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

फोल्डेबल मैकबुक के डिस्प्ले और हिंज के लिए कौन से सप्लायर्स चुने गए हैं?

फोल्डेबल मैकबुक के पैनल की आपूर्ति एलजी डिस्प्ले करेगी और हिंज के लिए एम्फेनॉल का चयन किया गया है।

Apple के भारत में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज करने पर CEO टिम कुक क्या बाेले?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें