Apple का नया अपडेट जारी, iPhone यूजर्स को मिले कई धाकड़ फीचर्स
Apple iOS Update: ऐपल ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में यूजर्स को कई धाकड़ फीचर्स मिले है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस अपडेट को फेज वाइज रोलआउट किया जा रहा है.
Apple iOS Update: अगर आपके पास भी ऐपल के डिवाईसेज है तो यह खबर आपके लिए ही है. लंबे इंतजार के बाद ऐपल ने iOS 17.4 अपडेट को रोलआउट कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐपल इस अपडेट को फेज वाइज रोलआउट कर रही है. ऐसे में अगर आपको इसका अपडेट नहीं मिला है तो कुछ दिन इंतजार करना पर सकता है.
आपको बता दें कि ऐपल के इस नए आईओएस अपडेट में आईफोन्स यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे. iOS 17.4 अपडेट में ऐपल ने बैंक और पेमेंट प्रवाइडर्स के लिए NFC एक्सेस का फीचर ऐड किया है, इसके साथ आईफोन पर अल्टरनेटिव ऐप मार्केट का भी ऑप्शन मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि हालांकि ये नए बदलाव सिर्फ यूरोपियन यूजर्स के लिए ही लागू होंगे.
Apple iOS 17.4 अपडेट के लेटेस्ट फीचर्स
- ऐपल पॉडकास्ट्स में Transcripts
- यूजर्स को मिलेंगे नए इमोजी
- ऐपल म्यूजिक होम टैब
- स्टॉपवॉच लाइव एक्टिविटी
- स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन
- बैटरी हेल्थ के साथ बैटरी की कंडीशन को भी ट्रैक कर सकेंगे
Also Read: 75 रुपये में मिलेगी मनोरंजन की खुराक, आ रहा देश का पहला सरकारी ओटीटी मंच